भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम झारखंड कांग्रेस कमेटी राजवीर

 


आज दिनांक 25  फ़रवरी.21 झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के जोनल प्रवक्ता डॉ. जमाल अहमद ने पेट्रोल- डीजल- रसोई गैस के कीमतों में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि


के कारण आम जनों को  परेशानियों हो रही हैं लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चतरा जिला कांग्रेस कार्यालय में  संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। डा. जमाल अहमद ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल- डीजल -गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है जिससे देश के हर चूल्हे चौके और गृहणियो को परेशानी हो रही है। मोदी सरकार यह नहीं सोच पा रही है कि जिस कोरोना काल ने करोड़ों लोगों को बेरोजगार किया और करोड़ों लोगों को आधी या उससे कम मासिक आय पर काम कर के जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर कर दिया, यहाँ तक कि करोड़ों लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गए, आज वही लोग किस तरह इस भीषण महंगाई में अपना पेट पालेंगे ? यह देश की पहली सरकार है, जिसे आम इंसान- नौजवान  किसानों से कोई मतलब नहीं है । केंद्र की यह सरकार 2014 से लेकर अब तक देशवासियों को गुमराह करती रही है। अच्छे दिन का वादा कर सत्ता में आई इस सरकार ने आपदा को अवसर में बदलने के हुनर को अपनाया और नतीजतन इसमें सिर्फ सत्ताधीशों और कुछ पुजीपतियो के अच्छे दिन आए। यहां तक कि कोरोना संकट के बहाने धन इकट्ठा करने की योजना बनाई और अनेकानेक जनहितकारी योजनाओं को बन्द कर दिया। पिछले 6 सालों में डीजल पेट्रोल का दाम 30रुपया प्रति लीटर और गैस में 300रुपए की अप्रतयासी वृद्धि हुई।  जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनके दाम कम हुए हैं। पड़ोसी देशों में भी इनके दाम कम हैं। सत्ता में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने देश से वादा किया था कि 100 दिनों में महंगाई कम होगी महंगाई तो कम नहीं हुई बल के आसमान छू रही है। आज देश की जनता इस मोदी सरकार से मांग कर रही है कि कम से कम इतना कर दीजिए कि अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह महंगाई को जहाँ तक छोड़ गए हैं, वही आप लाकर खड़ा कर दीजिए। आप ऐसा इसलिए नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि आपको निजी कंपनियों की निर्लज्जतापूर्ण तरीके से मदद करनी है और आम देशवासियों को परेशान करना है। जनहित देश हित को देखते हुए पेट्रोल डीजल गैस की बेतहाशा मुल्य वृद्धि को कम करें, जिससे लोग रोजमर्रा की जिंदगी आसानी से जी सकें। इस संवाददाता सम्मेलन में जिला अध्यक्ष चतरा प्रमोद कुमार दुबे ने कहा कि 26 फरवरी को मशाल जुलूस और 27 तारिक को समय 11बजे विकास भवन के पास धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सभी कांग्रेस कार्यकर्ता का होना अनिवार्य है इनके साथ हाजी साबिर हुसैन, आभा ओझा, ओम प्रकाश पाठक, नसरुद्दीन अंसारी, राज वीर, सुधांशु भारद्वाज, संतोष केसरी, मो मुबारक, दिनेश दास, मो के कौसर, पप्पू रजा, खुस्बास अंसारी, जुनैद अंसारी, मो कमालुद्दीन, अर्जुन साहू, अजीमुद्दीन ख्वाजा, अन्य  कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image
शामली के नए डीएम रविंद्र कुमार 2011 बैच सिक्किम कैडर के अधिकारी 1981 किसान परिवार में जन्म कवि हृदय
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
दुनिया व आज के संदर्भ में भारत की तुलना छोटा बच्चा समझ जाए पर नासमझ नेता नहीं नदीम अहमद
Image