शामली हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली परिवार द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया होली के अवसर पर होलिका दहन को वक्ताओ ने बुराइयों पर अच्छाई की जीत बताया वहीं पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के कारण होली पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई जिस पर संगठन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुकीर्ति माधव की सराहना की
हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली परिवार* द्वारा मोहल्ला नंदू प्रसाद में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारीयो ने एक दूसरे को *गुलाल का टीका लगाकर शुभकामनाएं* देते हुए *यश कीर्ति वैभव ऐश्वर्या उन्नति प्रगति आदर्श स्वास्थ्य प्रसिद्धि और समृद्धि आदि जीवन में अनेकों अनेक सफलताएं एवं अपार खुशियां की कामना परम पिता परमेश्वर* से की गई होली के अवसर पर *बिट्टू कुमार जिला प्रभारी अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष* ने संयुक्त रूप से कहा जब *हिरण्यकश्यप ने अपने बेटे विष्णु भक्त प्रह्लाद को अनेकों यातनाएं* देकर *विष्णु भक्ति से रोकने* का प्रयास किया जब वह नहीं माना तब हिरण्यकश्यप के आदेश पर उनकी *बहन होलिका ने विष्णु भक्त प्रहलाद को गोद* में लेकर लकड़ी ऊपर बैठ गई जिसमें *होलिका जलकर भस्म* हो गई और *विष्णु भक्ति के कारण भक्त प्रहलाद सकुशल जिंदा* निकल आए *हिरण्यकश्यप के आतंक को खत्म करने के लिए भगवान विष्णु ने नरसिम्हा का रूप धारण कर उसका वध* कर डाला इसी प्रकार *असत्य पर सत्य* की जीत हुई तभी से हम लोग इस *त्यौहार को होली के रूप* में मनाते आ रहे हैं इस अवसर पर *सुधीर राणा प्रदीप निरवाल अमित गर्ग अनुज गोयल अनुराग गोयल आशीष निरवाल वरुण वशिष्ठ विक्की कुमार उपेंद्र द्विवेदी मनोज रूहेला राजेश गुप्ता शिवदत्त शर्मा डॉ राजेंद्र सिंह बालियान भानु प्रताप उपाध्याय आदि ने भी एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाते हुए शुभकामनाएं दी*✍️