कांधला देहात भावी प्रधान प्रत्यासी का जोरदार स्वागत मेहरबान खान

 

    

   कांधला देहात के भावी प्रधान पद प्रत्याशी का जोरो शोरो से किया गया स्वागत



   कांधला देहात के लोग अबकी बार चमन सिद्दीकी का नारा लगाते हुए नजर आए


  बुधवार को कस्बे के इदरीश बैग बिहार कॉलोनी का दौरा करने भावी प्रधान  पद  के प्रत्याशी पहुंचे।

सैकड़ों समर्थकों ने फूल मालाओं से जमकर किया स्वागत।



दरअसल आपको बता दें जनपद शामली के कांधला देहात ग्राम पंचायत मैं आने वाले प्रधान पद के चुनावी मैदान में साफ़ व अच्छी छवि के कद्दावर नेता प्रधान पद के उम्मीदवार चमन सिद्दीकी  आज इदरीस बैग विहार कॉलोनी में पहुंचे। जहां उन्होंने कॉलोनी वासियों का हाल जाना आपको बता दें *चमन सिद्दीकी एक ऐसी छवि के नेता है जो अक्सर गरीबों की मदद के लिए आगे खड़े रहते हैं* जिन्होंने कभी यह भी नहीं सोचा था कि वह कभी प्रधान पद के उम्मीदवार भी बन सकते हैं *लेकिन कांधला देहात के लोगों ने इस बार चमन सिद्दीकी से प्रधान पद के उम्मीदवार बनने की अपील की लोगों का प्यार देखकर वह अपने आप रोक नहीं पाए* और प्रधान पद के चुनावी में मैदान में उतरने का निर्णय लिया। चमन सिद्दीकी जहां पर भी दौरा करते हैं वहां पर उनके समर्थक सैकड़ों की तादाद में फूल मालाओं से स्वागत कर एक ही नारा लगाते हैं कि अबकी बार चमन सिद्दीकी सभी की जुबान पर सिर्फ यही नारा देखने को मिल रहा है। और लोगों के इस उत्साह और भीड़ को देखकर इस बार कांधला देहात के चुनावी मैदान में चमन सिद्दीकी जीत हासिल करने में कामयाब हो पाएंगे।