अरविंद झंझोट: आज दिनांक 09 03 2021 मोहल्ला पंसारी ऑन शामली संगठन के कार्यालय पर दोपहर 3:00 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की एक बैठक संपन्न हुई
जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेश सचिव अरविंद झंझोट की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन शोएब काजी ने किया बैठक में मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी एवं प्रदेश कोऑर्डिनेटर गौरव वर्मा शामिल हुए बैठक में बढ़ती बेरोजगारी एवं बढ़ती हुई महंगाई बढ़ते गैस के दामों में बढ़ते पेट्रोल डीजल के बढ़ते निरंतर दामो पर चिंता व्यक्त की और युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन ने कहा कि पार्टी द्वारा नौकरी संवाद नौजवानों में स्थापित कर घर घर पहुंचने का पार्टी के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं और जन समस्याओं को पार्टी द्वारा उठाया जा रहा है और जन समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अरविंद झंझोट ने बढ़ती हुई महंगाई से गरीब वर्ग आम आदमी वनिम्न वर्ग के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और निरंतर खाद्य वस्तुओं पर बढ़ते दामों चिंता व्यक्त करते हुए कहां है कि आज घरेलू गैस पर बढ़ते दाम प्रति सिलेंडर ₹860 एवं पेट्रोल 94 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है कांग्रेस की सरकार में गैस सिलेंडर ₹370 जनता को मिला करता था और पेट्रोल ₹42 लीटर जनता को मिला करता था लेकिन आज दिन प्रतिदिन गैस और पेट्रोल के दाम निरंतर बढ़ाए जा रहे हैं और खाद्य वस्तुओं के भी दाम निरंतर बढ़ते जा रहे हैं आज सरसों का तेल भी जो ₹80 प्रति किलो मिलता था वसरसों का तेल ₹140 बिक रहा है सरकार से जनहित में अनुरोध करते हुए कहां है कि खाद्य वस्तुओं पर एवं गैस सिलेंडर व पेट्रोल वडीजल पर निरंतर बढ़ते दामों पर अंकुश लगाया जाए और गैस सिलेंडर 370 रुपए का दिलाने व पेट्रोल ₹42 लीटर दिलाने की मांग की है बैठक में प्रदेश कोऑर्डिनेटर गौरव वर्मा शोएब काजी नंदू प्रसाद चांद वाल्मीकि विशाल कुमार गोविंद चंद्रा अमित जैन मोमिन अरुण झंझोट कुमारी काजल वाल्मीकि शामिल रहे भवदीय अरविंद झंझोट मोबाइल नंबर 9457 77 16 39
शामली नगर की मलिन बस्तियों में विकास कार्य कराए जाने की मांग को लेकर शामली नगर पालिका प्रांगण पार्क में कांग्रेस द्वारा दिया गया धरना
शामली आज दिनांक 9 मार्च 2021 शामली नगर की गरीब वर्ग की मलिन बस्तियों में विकास कार्य कराने की मांग को लेकर आज प्रातः 11:00 शामली नगर पालिका परिषद के प्रांगण पार्क में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेश सचिव अरविंद झंझोट के नेतृत्व में 1 दिन का सांकेतिक धरना दिया गया धरना उक्त मांगों को लेकर दिया गया की मोहल्ला पंसारी आन वाल्मीकि कॉलोनी में 15 वर्ष पूर्व विकास कार्य संगठन के अनुरोध पर स्वर्गीय बाबू हुकम सिंह संसदीय कार्य मंत्री जी के निर्देशों पर कॉलोनी में विकास कार्य कराए गए थे जिसमें 6 गलियों में से एक गली आधी अधूरी बनाई गई थी जिसकी चौड़ाई 16 फीट है यह गली 15 मीटर ही बनाई गई थी जिसमें यह गली 35 मीटर स्वीकृत हुई थी यह गली सीमेंट ड 15 मीटर ही बन पाई है जिसमें आधी गली में सीमेंट ड सड़क है और आधी गली में खड़ंजा देह गया है इस गली में कुछ लोगों ने नाली बंद करके सीमेंट सड़क पर मिट्टी डालकर चौतरा बना लिया है और कुछ ने नाली बंद करके सीमेंट सड़क पर कई लोगों ने सुरा डे सूअर पालन के लिए बना दिए हैं और दीवारें सड़क पर कर रहे हैं दीवार में सुरवाड़े हटवा कर यह गली 16 फुट चौड़ाई के हिसाब से 35 मीटर पूर्ण बनवाई जाए और मोहल्ला पंसारी आन बाल्मीकि कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था नहीं है पूरी कॉलोनी में अंधेरा रहता है अधिशासी अधिकारी महोदय को अनुरोध करने पर 6 स्ट्रीट लाइट लगवाए जाने का अनुरोध किया था जिसमें कॉलोनी में एक स्ट्रीट लाइट सही कराई गई है बाकी गलियों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराई जाए और जिन गलियों में विद्युत खंभे नहीं है विद्युत खंभों की भी व्यवस्था कराई जाए मोहल्ला पंसारी आन वाल्मीकि कॉलोनी मलिन बस्ती में क्षतिग्रस्त गलियों को बनवाया जाए और कॉलोनी में एक सरकारी हेड पंप खराब लगा हुआ है उसे दूसरे स्थान पर लगवाया जाए और मोहल्ला पंसारी आन वाल्मीकि कॉलोनी मलिन बस्ती में समाजिक संगठन के अनुरोध पर सार्वजनिक शौचालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनवाया गया था जो कई वर्षों से पालिका द्वारा बंद किया हुआ है इसे खुलवाया जाए शामली नगर की गरीब वर्ग की मलिन बस्तियों में विकास कार्य नहीं हो पा रहा है नगर की सभी मलिन बस्तियों में निरीक्षण करा कर विकास से वंचित स्थानों पर विकास कार्य कराए जाने की मांग की उक्त समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन पत्र श्रीमान अधिशासी अधिकारी महोदय श्री सुरेंद्र यादव जी को सौंपा गया और उक्त सभी समस्याओं का समाधान कराने की मांग की और एक ज्ञापन पत्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय कैबिनेट नगर विकास मंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार एवं श्रीमान मंडल आयुक्त महोदय मंडल क्षेत्र मंडल सहारनपुर एवं श्रीमान जिलाधिकारी महोदया जनपद शामली को भी भेजा गया है धरने में उपस्थित नंदू प्रसाद वाल्मीकि जिला संयोजक राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच कुमारी काजल वाल्मीकि प्रदेश प्रभारी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विभाग कांग्रेश कमेटी उत्तर प्रदेश नसीम अहमद नगर सचिव कांग्रेस कमेटी मास्टर रिजवान नगर सचिव कांग्रेस कमेटी मोहम्मद नईम मुकेश कुमार प्रदीप कुमार प्रमोद कश्यप सुरेंद्र वाल्मीकि गोविंद चंद्रा विशाल कुमार रितिक झंझोट सोनिया देवी रीना देवी राजेश देवी रेखा वाल्मीकि देवी प्रजापति कुसुम प्रजापति अनुराधा देवी शामिल रहे भवदीय अरविंद झंझोट मोबाइल नंबर 9457 77 1639