शर्मनाक पंजाब में विरोध के नाम पर विधायक के साथ गुंडागर्दी समाज के मानसिक सर्वनाश का संकेत दे रही है

 शर्मनाक


पंजाब के अबोहर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अरुण नारंग को मलौट में किसानों *गुंडों* ने पीटा, कपड़े फाड़े, मुँह पर कालिख पोती। पुलिस ने बचा कर निकाला। भाजपा नेता मलौट में बैठक करने गए थे।जिन पुलिसकर्मियों ने विधायक को बचाया उनको भी गुंडों ने पीटा।



विधायक को पीटने कपड़े फाड़कर नंगा करने की वीडियो भी हो रही है वायरल।