आबकारी विभाग में सिपाही ने आजमगढ़ रोडवेज परिसर में गोली मारकर की आत्महत्या



सिपाही ने की रोडवेज परिसर में लाइसेंसी राईफल से आत्महत्या



आजमगढ़-आज शाम लगभग 08.00 बजे आजमगढ़ रोडवेज परिसर के पीछे वाले गेट पे एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या किया मौके पर छानबीन करने पर एक  बैग और एक लाइसेंसी राइफल बरामद हुआ है। इसी राइफल से व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। 

पुलिस की तलाशी के दौरान इनके बैग से आबकारी विभाग का आई कार्ड प्राप्त हुआ है जिसमें इनका नाम अभिषेक कुमार पांडेय उर्फ मंटू  अयोध्या निवासी है तथा उसकी नियुक्ति आबकारी विभाग चौकाघाट वाराणसी में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात है।

मौके से आबकारी विभाग द्वारा आवंटित राईफल 312 बोर व मैगजीन में अलग से 05 जिन्दा कारतूस व मृतक के जेब से 03  जिन्दा कारतूस 315 बोर एक खोखा कारतूस मिला है।

इनके परिजन से सम्पर्क स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

 मौके का निरीक्षण स्वयं पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा किया गया है। बाकी तथ्यों पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।