दुलारी सामाजिक सेवा समिति ने रोजगार सहायता सम्मान दिया
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दुलारी सामाजिक सेवा समिति ने श्याम पार्क एक्सटेंशन साहिबाबाद में स्थित अपने कार्यालय पर गरीब व संघर्षशील महिलाओं को सम्मानित किया और साथ-साथ उन्हें रोजगार हेतु सहायता प्रदान की। दुलारी सामाजिक सेवा समिति कई वर्षों से गरीब जरुरतमंद महिलाओं के उत्थान व कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दुलारी समिति ने रोजगार सम्मान मुहिम की शुरुआत की है । दुलारी समिति के महासचिव मीनाक्षी शर्मा ने बताया हमारी दुलारी समिति उन महिलाओं का सम्मान करने की मुहिम चला रही है जो निम्न स्तर पर कार्य करके अपने परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा रही हैं। जैसे कि घर में काम करना, छोटी-छोटी पटरी लगाकर समान बेचना ,सिलाई करना, बच्चों की देखभाल करना ,चाय की दुकान चलाना, सब्जी का ठेला लगाना। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमने ऐसी पांच स्वाबलंबी महिलाओं का सम्मान किया है और उन्हें आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान किया है। जिसके लिए दुलारी सामाजिक सेवा समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा ने सभी महिलाओं को पटका पहनाकर और सम्मान पत्र देकर सम्मानित करवाया , काम आलग आलग हो सकते हैं पर सबका उद्देश्य एक ही है इसलिये उन्हें उनके रोजगार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की ताकि वह प्रोत्साहित हो और अपने आप पर गर्व महसूस करें । दूसरी भी महिलाओं को स्वावलंबी बनने की लिए प्रेरित करें। सम्मानीय महिलाओं के नाम कुसमा देवी , रजनी, सरिता, राखी , ज्ञाना देवी है। दुलारी समिति की महिला टीम ने अपने स्तर पर तलाश कर सम्मानित करने में सहयोग किया है।