मछरेहटा की पुलिस अपहरण जैसे अपराध को दबाने में लगी
,
मछरेहटा /सीतापुर ।
मछरेहटा थाना क्षेत्र के बाबू पुर राजे पारा गांव निवासी विजय पाल उम्र 13 वर्ष पुत्र स्व रामप्रसाद का 2 दिन पूर्व 8 - 4 - 2021 को नाबालिग लड़के का अपहरण 3 बजे दिन में हुआ था काफी खोजबीन के बाद बेहोशी हालत में दूसरे दिन खैराबाद के सुन सान जगह नाले से मिला ।।।।।पीड़ित पक्ष के चाचा सूबेदार पुत्र राम बक्स निवासी बाबू पुर थाना मछरेहटा ने बताया कि हमारे भतीजे विजय पाल को अपहर्ताओं ने फ्रूटी में कुछ मिलाकर पिला दिया था जिससे भतीजा बेहोश पड़ा रहा थाने पर मुकदमा लिखाने के लिए राजू पुत्र बुद्धा, संजय पुत्र अज्ञात, रामजीवन पुत्र अज्ञात, कुलदीप पुत्र अज्ञात के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र अपहरण के संबंध में दिया पीड़ित 2 दिनों से से भटक रहा मछरेहटा पुलिस मुकदमा लिखने में कर रही आना कानी पीड़ित का आरोप है 2 मुलजिम पुलिस द्वारा पकड़े गए 1 को थाने से छोड़ दिया और फिर भी नहीं दर्ज कर रहे मुकदमा।
पीड़ित पक्ष का कहना है थाने पर पुलिस ने हम लोगों को डांट डपट कर भगा दिया कि भाग जाओ वरना उठाकर बंद कर देंगे इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक महोदय से न्याय पाने के लिए गुहार लगाई है ।
कैनविज टाइम्स संवाददाता मणिकांत त्रिपाठी ने थाना प्रभारी राजकुमार से से दूरभाष संपर्क साधा तो थाना प्रभारी का फोन नहीं उठा इसी के बाद एसआई राजेंद्र प्रसाद रावत ने बताया कि वारदात सही है लेकिन पीड़ित लोगों ने जूस अपहरणकर्ता को काफी मारा पीटा है इसलिए अभी मुकदमा नहीं पंजीकृत किया गया है उसे दवा दिलाई गई है अब दोनों पक्षों पर कार्यवाही की जाएगी ।