जिला रोहतास सासाराम प्रखंड के दरी गांव महादलित भवन में रेलवे वर्क्स यूनियन की बैठक राम इकबाल राम

 दिनांक 4-4-2021 दिन रविवार  समय 10 बजे रोहतास जिला के सासाराम प्रखंड के दरिगाव गाँव महादलित भवन में आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन की बैठक हुई


जिसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया रेलवे शु शाईन वर्क्स युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,संस्थापक एव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामएकबाल राम अध्यक्षता में हुया जिसका संचालन CFTU यूनियन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  रामायण पाण्डेय ऐलोन ने किया वही युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्षएवं स्थानक पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामएकबाल राम ने जोर देते हुए कहें कि 14-4-2021 दरिगाव पंचायत गाँव दरिगाव बाबा भीम राव अम्बेडकर साहब के जंयती पर जुलूस निकाला जाऐगा और स्वर्गीय अशोक कूमार ञिवेदी सिलाई कढाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया जाऐग जिसका उद्घाटन CFTU के राष्ट्रीय महा सचिव नीरज चौबे जी करेंगे और छात्र छात्राओं को मुफ्त नोटबुक - पेन देकर सम्मानीय किया जाऐग। वही रामायण पाण्डेय ऐलोन ने कहा की भारत के संविधान रचाईता  बाबा भीम राव अम्बेडकर साहब के जंयती पर  मुख्य अतिथि में मा सुग्रीव प्रसाद , सत्य नारायण  स्वामी , सीनियर सिटीजन के  उच्च पदाधिकारियों रहेगे।  ऑल इंडिया रेलवे शु शाईन वर्क्स युनियन सासाराम  प्रखंड अध्यक्ष  सुदामा राम ने कहें की दरिगाव पंचायत के आदर्श पंचायत बनाने का बिहार सरकार मांग किया जाऐग । बिकाऊ राम ने कहा की सभी जाति धर्म के लिए  बाबा भीम राव अम्बेडकर साहब काम किया है उसका नाम जब तक सूरज चन्द रहेगा बाबा साहब का नाम रहेगा। राकेश कुमार ने कहा की रामएकबाल राम जी 15 साल से समाज की सेवा कर रहे है आज दरिगाव पंचायत मे मुफ्त सिलाई सेंटर खोला कर महिलाओं के लिए बहुत ही बढिया काम कर रहे है। अंत मे रानाप्रताप सिंह ने कहा की यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामएकबाल राम जी हर साल की भाती इस साल भी बाबा साहब जयंती बड़े धूमधाम से मनाईगी। बैठक शिवकुमार  मेघनाथ राम, राजेश कुमार, शिवकुमार रामनाथ सिंह उर्फ बाबू राम सिंह, प्रदीप कुमार पासवान, रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, धरमेनद , उमेश कुमार पासवान नबीकुमार माली ,राकेश, रोहित कुमार आदि।

Popular posts
CMO शामली का घेराव प्राइवेट हॉस्पिटलों की मनमानी नहीं होगी बर्दाश्त हरेंद्र शर्मा
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान