भारत में कोरोना वायरस की एक ही वैक्सीन
है जो पूरी कारगर सिद्ध हो रही है वह है चुनाव चुनाव के समय में जिस जगह जिस प्रदेश में लाखों लाखों लोग रैलियों में इकट्ठे होते हैं पर मजाल है कि कोरोनावायरस वहां भटकने की भी हिम्मत कर जाएं चुनाव के प्रदेश से कोरोनावायरस दूर दूर भागता है
किसी भी वैक्सीन को बनाने की जरूरत नहीं भारत में बस सरकार एक व्यवस्था कर दे कि भारत में सब जगह 12 महीने चुनाव रहे चुनाव रहेगै तो कोरोनावायरस लोगों के नजदीक नहीं पड़ेगा नहीं तो लोक डाउन लगाने की नौबत आ जाएगी