*जिलाधिकारी के निर्देशन में 1 जून से विशेष मीडिया टीकाकरण कैंप का आयोजन*
बागपत 30 मई 2021--- जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव जी के निर्देशन में जनपद बागपत के मीडिया साथियों व उनके परिवारजनों के लिए 1 जून से विशेष कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मीडिया बंधु संबंधित स्थल पर समय प्रातः 10:00 से शाम 5:00 बजे के मध्य अपना कोविड टीकाकरण कराये।
जिसमें बागपत क्षेत्र के पत्रकारों के लिए उनकी सुविधा अनुसार 1,2 व 3 जून 2021 को कलेक्ट्रेट लोकमंच हाल पर जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कैम्प टीकाकरण कोविड-नोडल अधिकारी डॉ विभास राजपूत बागपत-9999778149
बड़ौत में 4 ,5, 6 व 7 जून 2021 को जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज बड़ौत मैं नोडल अधिकारी डॉ विजय- 9213350041 रहेंगे।
मीडिया बंधुओं के लिए लगाए जा रहे विशेष कोविड- टीकाकरण कैंप में मीडिया साथी अपना पहचान पत्र ,आयु प्रमाण पत्र या मीडिया परिचय पत्र अवश्य लाएं।
राहुल भाटी
जिला सूचना अधिकारी
बागपत
*मीडिया बंधुओं के लिए विशेष टीकाकरण कैंप ,देखें पोस्टर*👇