कैराना विधानसभा से कांग्रेसियों द्वारा अब्दुल हाफिज को2022मे प्रत्याशी बनाए जाने की मांग फिरोज खान

 कैराना ___ कैराना विधान सभा 08 से काग्रेस के वरिष्ट नेता  अब्दुल हफीज को प्रत्याशी


बनाने की पूरजोर माग करते हुऐ पार्टी की ओर से आशंका जताई गयी है कि आगामी विधान सभा चुनाव मे काग्रेस से अब्दुल हफीज को ही टिकट होगा । 

        कस्बे के वरिष्ट काग्रेस नेता अब्दुल हफीज को काग्रेस प्रत्याशी के रूप मे पार्टी चुनाव मैदान मे अपना उम्मीदवार बना कर उतारने पर विचार कर रही है जिसको लेकर विपक्ष खेमे मे खलबली मचती नजर आ रही है । क्योकि लगभग तीस साल से अधिक समय से जहा काग्रेस उत्तर प्रदेश मे अपना सत्ता का बहुमत हासिल न कर सरकार बनाने मे सक्षम नही हो पायी है उसके बावजूद भी काग्रेस को जिदा रखने मे अब्दुल हफीज का बडा योगदान पार्टी को रहा है । 

     आज सोमवार को कस्बे के मोहल्ला बेगमपुरा मे नफीस अहमद के निवास पर काग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो व मोलानाओ की मिटिग का आयोजन किया गया । मिटिग की अध्यक्षता इमरान ऐडवोकेट ने की मिटिग मे बोलते हुऐ कारी महबूब ने कहा कि काग्रेस की लम्बे समय से पहचान बने अब्दुल हफीज ने काग्रेस को कस्बे व जिले मे ही नही ब्लकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे जिदा रखने का कार्य किया जो तीस साल से उत्तर प्रदेश मे काग्रेस विपक्ष मे रह रही है उसके बावजूद भी वरिष्ट नेता अब्दुल हफीज काग्रेस का पक्का सच्चा सिपाही बन कर जनता की सेवा व पार्टी की नितियो को जन जन तक पहुचाने का कार्य करता है ओर इस विपक्ष के लम्बे सफर मे न जाने कितनी बार अन्य पार्टीयो का विरोध भी झेलना पडा न जाने किस किस तरह की लडाई लड काग्रेस का दामन दाम रहे है ऐसे सघर्ष सील नेता को ही पार्टी को मेदान मे उतारने पर विचार कर करना चाहिऐ ओर जो लोग काग्रेस पार्टी का दामन दाम चुके है पार्टी को मजबूत सगठन मे भी ऐसे लोगो को मजबूती देनी चाहिऐ । मीटिग मे मोजूद सभी वक्ताओ ने कैराना विधान सभा सीट से काग्रेस पार्टी से अब्दुल हफीज को प्रत्याशी बनाने की माग की है । मिटिग का सचालन चोधरी साजिद ने किया मिटिग मे नफीस अहमद हाजी सरफराज नदीम अहमद इसराना बेगम जिला माहसचिव हाफिज रहमतुल्ला मोलवी अदनान नसीर अनसारी सगीर अनसारी तोफीक अहमद नावेद अली मुक्दस अली जावेद अली फरमान रजी आदि लोग मोजूद रहे


Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
पश्चिमी यूपी के आठ जिलों में नहीं बिकेंगे पटाखे, सुप्रीम फरमान
Image
पंजाब बाढ़ पीड़ितों के सहयोगार्थ, जयंत चौधरी को चेक सौंपते आरएलडी विधायक
Image