अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा।
नजीबाबाद। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति नगर इकाई के पत्रकारो ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एक उपजिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन में प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की निर्मम हत्या पर गहरा रोष व्यक्त किया। पत्रकारो ने मृतक परिवार के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग की।
बुधवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति नगर इकाई के नगर अध्यक्ष शहज़ाद नोमानी व महामंत्री संजीव ठाकुर के नेतृत्व में पत्रकार तहसील परिसर पहुचे। जहा उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी परमानन्द झा को सौपा। ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश में आये दिन पत्रकारो की हत्या एंव उनका उत्पीडन किया जा रहा है। विगत 13 जून 2021 को प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की निर्मम हत्या कर दी गई, हत्या से पहले चलाई गई खबर से भोखलाए शराब माफियाओ ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसके चलते पत्रकार ने अपनी सुरक्षा के लिए एडीजीपी जोन को प्रार्थना पत्र भी दिया था। लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नही गई थी। पत्रकारो की सुरक्षा को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (रजि0) काफी चिंतित है। प्रदेश में आये दिन पत्रकारो के उत्पीडन के साथ-साथ उन पर हमले हा रहे है, जो चिंता का विषय है। समिति प्रतापगढ़ में मारे गये पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के परिजनो को 50 लाख का मुआवजा दिये जाने,उ अपराधियो को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाही किये जाने, मृतक पत्रकार के परिवार के पोषण के लिए पत्नी को सरकारी नौकरी एंव परिजनो को सुरक्षा प्रदान करने, बच्चो की शिक्षा और चिकित्सा का खर्च उठाये जाने, प्रदेश के सभी पत्रकारो को जीवन बीमा, मेडिकल क्लेम, आयुष्मान योजना का लाभ एंव सुविधा दिये जाने, उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने की मांग करती है। ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष हाशिम अहमद, महासचिव अल्ताफ़ रज़ा, जिला सचिव अजय जैन, नगर अध्यक्ष शहज़ाद नोमानी, महामंत्री संजीव ठाकुर, मरगूब हुसैन नासिर, शाही अराफ़ात सैफ़ी,शेख गुलज़ार अहमद, कुलदीप राजपूत, मयंक कश्यप, सुहैल राजू, अब्दुल रऊफ, अरहान, विकास आर्य, अनिल सक्सेना, अशरफ अली, एजाज अहमद,रिहान आदि मौजूद रहे।