आज रात 10:00 बजे तक की मुख्य खबरें आंखों देखे देवेंद्र चौहान

 *आज रात10:00 बजे तक की बड़ी ख़बरें*

➡दिल्ली- नीति आयोग सदस्य डॉ.वीके पॉल का बयान- कोरोना की वेव अभी खत्म नहीं हुई है- पॉल, 3 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा, मणिपुर, सिक्किम, मिजोरम में केस ज्यादा है, पिछले कुछ हफ्तों में केस में बढ़ोतरी हुई है,  वायरस कम होता है फिर सजग हो जाता है', वायरस के बिहैवियर को हल्के में न लें-पॉल 


➡दिल्ली- कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े, कोरोना के पीक में गिरावट- स्वास्थ्य मंत्रालय, 1 हफ्ते से 38 हजार औसत केस आ रहे है', 62 जिलों में 100 से ज्यादा केस आ रहे है, देश में कोरोना के एक्टिव केस 4 लाख है', '54 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा'


 

➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी से मिलीं ममता बनर्जी,  PM से कोरोना को लेकर बातचीत हुई-ममता, बंगाल को कम वैक्सीन मिल रही है-ममता, हमारे राज्य को ज्यादा वैक्सीन चाहिए-ममता, पेगासस पर पीएम सर्वदलीय बैठक बुलाएं, बंगाल का नाम बदलने को लेकर चर्चा हुई।    


➡दिल्ली- लोकसभा में विपक्षी नेताओं की हुई बैठक, संसद में आगे की रणनीति पर हुई बैठक, फ्लोर मैनेजमेंट पर चर्चा के लिए बैठक, बैठक में राहुल गांधी भी रहे मौजूद।


➡दिल्ली- भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा T-20 सस्पेंड, क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव, दोनों टीमों को आइसोलेशन में रखा गया 


➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान, बीजेपी ने किसानों,नौजवानों को धोखा दिया, BJP का हर साल 70 लाख नौकरी का वादा था, परंतु नौकरीं किसी को नहीं मिली-अखिलेश, लॉकडाउन में लाखों लोगों की नौकरी छूटी, देश,प्रदेश में बेरोजगारी दर का रिकॉर्ड टूटा, BJP ने करोड़ों खर्च कर इन्वेस्टर्स समिट किया, लेकिन प्रदेश में एक पैसा नहीं आया-अखिलेश, लघु उद्योग-माध्यम उद्योग की हालत खराब, प्रदेश में रोजगार समाप्त हो रहे है-अखिलेश, इस दौर में लाखों नौकरियां बांटने का तमाशा, नौकरी के लिए सड़क पर प्रदर्शन हो रहा है, सरकार लाठियां मार रही है-अखिलेश यादव।


➡लखनऊ- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान- यूपी का किसान दुखी-हताश-निराश है-लल्लू, लागत के सापेक्ष दाम नहीं मिल रहा है-लल्लू, सरकार ने किसानों को बदहाल छोड़ा- लल्लू, खाद, डीजल का दाम बहुत बढ़ गया है-लल्लू, 'किसान की हालत और स्थिति बद से बदतर', कांग्रेस हमेशा किसानों की आवाज उठाती है', 'कांग्रेस किसानों के साथ थी और हमेश रहेगी' 


➡लखनऊ- मुम्बई में सुमन देवी की हत्या मामला, फरार चल रहे 3 आरोपियों की गिरफ्तारी, आरोपी मुन्नी देवी, सोनू, सुधीर अरेस्ट, UPSTF ने बलिया से किया गिरफ्तार, 21 जुलाई को हुई थी सुमन देवी की हत्या, लूट,हत्या के बाद बलिया में छिपे थे आरोपी, लूट की ज्वैलरी, कैश, अन्य सामान बरामद। 


➡लखनऊ- एंबुलेंस कर्मचारी नेताओं पर बड़ी कार्रवाई, कार्य बहिष्कार कर रहे थे एंबुलेंस कर्मचारी, 11 कर्मचारियों पर आशियाना थाने में मुकदमा, एस्मा एक्ट में ALS कर्मचारियों पर कार्रवाई, सेवा प्रदाता कंपनी ने दर्ज कराया मुकदमा।


➡बागपत- RSS खंड संचालक के बेटे की आत्महत्या मामला, 2 और पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज, बिनौली इंस्पेक्टर, 3 दारोगा पर मुकदमा दर्ज, 9 पुलिस कर्मियों के खिलाफ हुआ केस दर्ज, पुलिस का मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार।  


➡उन्नाव- आंगनबाड़ी भवन निर्माण में हुआ बड़ा खेल, मौरंग की जगह स्टोन डस्ट से डाली स्लैब, दीवार बनाने में पीली ईंटों का प्रयोग हो रहा, मानकों को ताक पर रखकर हो रहा निर्माण, कार्यदायी संस्था PWD विभाग करा रहा निर्माण, 8 लाख 60 हज़ार की लागत से हो रहा निर्माण, नवाबगंज के कसण्डा प्राथमिक स्कूल का मामला।    

  

➡अमेठी- राजेश मसाला प्रगंण में निकाली शोभायात्रा, नवनिर्मित शिव मंदिर में मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा, प्राणप्रतिष्ठा स्थापना के लिए निकाली शोभायात्रा, गाजे-बाजे के साथ निकली गई शोभायात्रा, सैकड़ों महिलाओं ने भजन के धुन पर झूमे, पूजा अर्चना कर शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना, देवी पाटन मंदिर से कस्बे में निकली शोभायात्रा। 


➡गोरखपुर- गोला थाना के गोपालपुर हुई हत्या का मामला, ग्राम पंचायत अधिकारी की हत्या का मामला,  बदमाशों ने धारदार हथियार से हमलाकर की थी हत्या, 17 नामजद,4 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पहुंचा जांच दल, MLC सनी यादव के नेतृत्व में पहुंचा जांच दल,  मृतक की पत्नी और परिजनों से की मुलाकात,  उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त- MLC, पुलिस लापरवाही से अनीश की हत्या हुई-MLC, गुंडे माफिया सड़क पर खुलेआम घूम रहे- MLC,  दोषियों को सजा और मुआवजा दिया जाए--MLC, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सौंपी जाएगी रिपोर्ट-MLC

 

➡आगरा- पुलिस ने रेखा राठौड़ हत्याकांड का किया खुलासा, रेखा सहित 3 मासूमों की बदमाशों ने की थी हत्या, उधारी-लूट के मकसद से हत्या को दिया अंजाम, भाई अंशुल राठौर ने वारदात को दिया था अंजाम, अपने दो साथी सहित हत्या को दिया था अंजाम, मां,3 बच्चों को नींद की दवा खिलाकर दिया अंजाम, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कैंची चाकू 2000 नगद कैश और चांदी की बरामद, थाना कोतवाली क्षेत्र में हत्या को दिया था अंजाम।


➡आगरा- मणप्पुरम गोल्ड लोन में हुई डकैती का मामला, दो आरोपियों को एनकाउंटर में किया था ढेर, घटना में एक बदमाश ने किया था आत्मसमर्पण, लगभग 9.50 करोड़ की डकैती को दिया था अंजाम, 8 बदमाशों ने पूरी घटना को दिया था अंजाम, नोएडा,आगरा में 20 बार वारदात की कर चुके थे रेकी, अंशुल सोलंकी सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 960 ग्राम सोना और 2 लाख 90 हजार बरामद, बैंक से 17 किलो सोना,6 लाख नगद राशि ले गए थे, लगभग 10 किलो सोना बदमाशों से कर चुकी बरामद।


➡अमेठी- संग्रामपुर पुलिस ने हत्यारों को किया गिरफ्तार, 24 घंटे के अंदर हत्यारे को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस को किया बरामद, मेला बगिया चौराहे के पास से किया गिरफ्तार,  प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे पति की हत्या, गोली मारकर पति की हत्या कर दी थी।   


➡सीतापुर- ढाबा संचालक हत्याकांड का हुआ खुलासा, मामा-भांजे ने ढाबा संचालक की हत्या की थी, मामा और भांजे ढाबे पर करते थे नौकरी, पुलिस ने मामा-भांजे को किया गिरफ्तार, ढाबा संचालक का मोबाइल,बाइक बरामद, खैराबाद थाना पुलिस को मिली सफतला 


➡मेरठ- जहर खाकर SSP ऑफिस पहुंचा युवक, सूदखोरों से परेशान होकर खाया जहर, पुलिस ने युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, युवक की उपचार के दौरान हुई मौत, कुछ साल पहले लिए थे एक लाख रुपए,  एक लाख के एवज में ले चुके दो लाख रुपये , थाना मेडिकल क्षेत्र का निवासी था मृतक युवक।       


➡उन्नाव- एंबुलेंस की हड़ताल के चलते प्रसूता की मौत, एंबुलेंस ना आने से घर पर हुआ प्रसव, उपचार न मिलने से प्रसूता की हुई मौत, निजी वाहन से परिजन ले गए अस्पताल, डॉक्टरों ने प्रसूता को घोषित किया मृत, बांगरमऊ के रसूलपुर मझगवां का मामला।    


➡बिजनौर- गंगा में डूबने की लाइव तस्वीरें हुई कैद, 3 दोस्त 3 दिन पहले गंगा में नहाने गए थे, तेज पानी के बहाव में डूबा युवक, तैराकी के ज़रिए निकलने की थी जद्दोजहद, SDRF, गोताखोर युवक की तलाश में जुटे, शहर बिजनौर के गंगा बैराज घाट का मामला।


➡पीलीभीत- संदिग्ध हालत में पेड़ पर लटका मिला शव, घर से गायब गांव के बाहर लटका मिला शव, ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को दी सूचना, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, माधौटांडा के सिमरा ताल्लुके महाराजपुर का मामला।


➡रामपुर- टांडा पुलिस पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस अधीक्षक से युवती ने की शिकायत, आरोपी पर 151 की कार्रवाई कर भेजा जेल, दुष्कर्म की घटना पर 151 की कार्रवाई, गांव के युवक ने खेत में लूटी अस्मत, आबरू लूटने के अब दे रहें हैं रुपये-पिता। 


➡कानपुर - मुख्यमंत्री को विशेष तोहफा देने की तैयारी, स्मृति चिन्ह के रूप में CM की प्रतिमा देने की तैयारी, विवि के फाइन आर्ट्स विभाग में बनाई जा रही प्रतिमा, फाइबर से तैयार की जा रही है सीएम की प्रतिमा, लगभग 3 फीट की प्रतिमा तैयार की जा रही।


➡बुलंदशहर- घर में फांसी लगा मिला महिला का शव, ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप,  फोन पर मां को बताई थी झगड़े की बात, सास,देवर ने की थी 50 हज़ार की डिमांड , पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,  पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ़्तार, देहात कोतवाली के भांसोली गांव का मामला।


➡मुजफ्फरनगर- जिले में भाजपा का कोतवाली में धरना प्रदर्शन, 2 दिन पूर्व भाजपा प्रचार गाड़ी रोकने पर प्रदर्शन, BKU कार्यकर्ताओं ने रोकी थी बीजेपी प्रचार गाड़ी, बीजेपी की BKU कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, छपार टोल प्लाजा पर भाकियू ने रोकी थी गाड़ी, छपार थाने में बीजेपी का प्रदर्शन जारी।            


➡बदायूं- होमगार्ड प्लाटून कमांडर के दारोगा पर आरोप, ड्यूटी के दौरान हवालात में डालने का आरोप, होमगार्ड के बेटे से गांव के युवक से विवाद, दारोगा की अधिकारियों से की शिकायत, वजीरगंज थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात।    


➡बागपत- राशन वितरण को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, राशन डीलर की दुकान पर ग्रामीणों का हंगामा, दो महीने से राशन ना देने का लगाया आरोप, दो महीने से राशन कार्ड रखने का लगाया आरोप, दोघट थाना क्षेत्र के बामडोली गांव का मामला।


➡बलिया- एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को धूस लेते पकड़ा, वरासत के लिए लेखपाल मांग रहा था 15 हजार, लेखपाल के हनुमानगंज किराये के आवास से पकड़ा, सुखपुरा थाने पर लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सोहांव के त बिशंभरपाह मौजा में तैनात था।


➡हापुड़- पुलिस ने 7 शातिर चोरों को किया गिरफ़्तार, बिजली विभाग के सामान की करते थे चोरी, भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद, गिरफ़्तार चोरों पर दर्ज़ है करीब 40 मुकदमे, सिंभावली पुलिस ने की गिरफ़्तारी।


➡बदायूं- बदायूं आरटीओ का नया कारनामा, बिना पढ़े लिखे प्राइवेट व्यक्ति बनाया ड्राइवर, फर्जी खाकी वर्दी पहना सरकारी ड्राइवर बनाया, कई सालों से जमे हुए हैं RTO सोहेल खान, जिले के RTO दफ्तर में दलालों का जमावड़ा।


➡जालौन- बीएसए कार्यालय का बाबू घूस लेते गिरफ्तार, झांसी की एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, बेसिक शिक्षा कार्यालय से मिली थी शिकायत, उरई कोतवाली के बीएसए कार्यालय का मामला।


➡अंबेडकरनगर- पीएम आवास में अपात्रों को लाभ देने का मामला, शिकायत पर स्वयं जांच करने डीएम पहुंचे गांव, जांच में पूर्व प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी दोषी, बीडीओ और एसओ भीटी को कार्रवाई के निर्देश, ग्राम विकास अधिकारी,पूर्व ग्राम प्रधान FIR के आदेश, एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने का दिया निर्देश, भीटी ब्लॉक के बनगांव का मामला।


➡मुजफ्फरनगर- दो पक्षों में समझौते को दारोगा ने ली रिश्वत, दारोगा पर 13 हजार की रिश्वत लेने का आरोप, कच्ची सड़क चौकी इंचार्ज हैं SI सुनील नागर, एक पक्ष से 8 हजार,दूसरे पक्ष से 5 हजार लिए, चौकी इंचार्ज सुनील नागर ने ही कराया फैसला, सिविल लाइन कोतवाली इलाके का मामला।


➡गोरखपुर- गला रेतकर फेके गए युवक के मिलने का मामला, युवक का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, पत्नी ने प्रेमी से मिलकर की थी हत्या की कोशिश, प्यार में बाधक बन रहे पति की हत्या की कोशिश, पुलिस ने प्रेमी और पत्नी को किया गिरफ्तार, खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम, कैन्ट क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी।


➡गोरखपुर- ग्राम पंचायत अधिकारी की हत्या का खुलासा, पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मणिकांत, विवेक, अभिषेक,सन्नी की गिरफ्तारी, 17 नामजद और 4 अज्ञात पर दर्ज था केस, गोला क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी।


➡प्रतापगढ़- BSP महासचिव सतीश मिश्रा का दौरा कल, कल दोपहर में पहुंचेंगे सतीश चंद्र मिश्रा, रानीगंज के रामनगर में होगी विचार गोष्ठी, प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान में होगा सम्मेलन, ब्राह्मणों के सम्मान में जुटेंगे प्रबुद्धजन।


➡आगरा- 2 बाइकों में आमने सामने जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल, जोरदार भिड़ंत से दोनों बाइकें हुई क्षतिग्रस्त, पुलिस ने दोनों घायलों CHC बाह पहुंचाया, खेड़ा राठौर के सन्नपुरा गांव का मामला।


➡आगरा- तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डंपर में घुसी, युवती समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, नशे की हालत में हैं कार सवार युवक, शमशाबाद क्षेत्र के आगरा रोड का मामला।


➡कौशांबी- टप्पेबाजों ने युवक से 50 हज़ार उड़ाए, युवक को कागज के बंडल पकड़ाकर ठगी, बैंक के गेट पर वारदात को दिया अंजाम, सैनी के सिराथू स्टेट बैंक गेट के पास की घटना।


➡फर्रुखाबाद- मूसलाधार बारिश से नगरपालिका की खुली पोल, सड़कों पर पानी भरने से लोगों को हो रही परेशानी, बारिश होने से सड़कें तालाबों में होती हैं तब्दील, फर्रूखाबाद नगरपालिका क्षेत्र का मामला।


➡वाराणसी- राकेश टिकैत को सुभासपा करेगी समर्थन, राकेश टिकैत के साथ ओम प्रकाश राजभर, टिकैत के साथ धरने पर बैठूंगा-ओमप्रकाश, पूरी पार्टी टिकैत के साथ धरने पर बैठेगी-राजभर।


➡बिजनौर- अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक पर सवार दो लोग गम्भीर घायल, एसपी ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती, थाना किरतपुर के शादीपुर इलाके का मामला।


➡कानपुर- नए केडीए वीसी अरविंद सिंह ने संभाला पदभार, यूपी के कई जिलों में दे चुके हैं अपनी सेवाएं, लखीमपुर खीरी में सीडीओ पद पर तैनात थे, अधिकारियों संग बैठक कर ले रहे जाएगा।


➡हापुड़- घर में ब्लैक कोबरा के घुसने से हड़कंप, कई घंटे बाद विभाग की टीम ने कोबरा पकड़ा, वन विभाग ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा, बाबूगढ़ क्षेत्र के बनखंडा का मामला।       


➡हापुड़- पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, स्टेपलाइजर, दो चाकू एक हजार की नगदी बरामद, कई वारदातों में फरार चल रहे थे शातिर चोर, थाना हाफिजपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी।         

    

➡रायबरेली- गांव में अवैध शराब को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, थाने में 2 दर्जन से ज्यादा महिलाओं का हल्लाबोल, बाहर से आकर गांव में बेचते है शराब माफिया, हरचंदपुर थाना क्षेत्र महिपतखेड़ा गांव का मामला।


➡कानपुर- बिठूर के पत्थर घाट में डूबा किशोर, 2 दोस्त,दो सगे भाई पहुंचे थे गंगा नहाने, शव की तलाश गोताखोर कर रहे, बिठूर पुलिस स्टीमर से कर रही तलाश।


➡पीलीभीत- अजगर ने बिल्ली को बनाया निवाला, बिल्ली को लीलते ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, पूरनपुर के चंदिया हजारा गांव का मामला।

Popular posts
CMO शामली का घेराव प्राइवेट हॉस्पिटलों की मनमानी नहीं होगी बर्दाश्त हरेंद्र शर्मा
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान