यूपी में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष जी 75 सीटों में से 65 पर किया कब्जा
विपक्ष का सूपड़ा साफ भाजपा ने लहराया परचम 17 सीटों पर पहले ही भाजपा के अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिए गए थे चुनाव में कुछ ही जगह मुकाबला खड़ा रहा व्हाट्सएप ओपन बड़े अंतर से भाजपा ने जीत दर्ज की इसका फरक 2022 में आने वाले विधानसभा पर भी पड़ सकता है विपक्ष को अपनी कमजोरी टटोल नहीं होगी कहां सूख रही जनता की नब्ज टटोलने में योगी जी के नेतृत्व में बता दिया है के बहुत दमदार है भाजपा के कार्यकर्ता अति उत्साह से लवरेज हो चुके हैं विपक्ष मायूसी के गिरफ्त में डूब चुका है अब इस ऊर्जा से 2022 का चुनाव कैसे जीत पाएगा विपक्ष