पानी के जमाव का असली कारण देखें
इंस्पेक्टर साहब इस कर्मचारी का यह कौन सा कायदा है कि कूड़ा तो ला रहा है दूसरे वार्ड से और पलट दिया मेरे वार्ड मेंक्या मेरा वार्ड कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट है इसके द्वारा यह किया गया काम बिल्कुल घृणित है ऐसे कर्मचारियों को दंडित किया जाना चाहिए जो शहर में पहले से बारिश के पानी से जनता हलकान हो रही है ऐसे कर्मचारी और नली और गलियों में कूड़ा डाल कर और बढ़ावा दे रहे हैं