मुजफ्फरनगर।केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,विधायक उमेश मलिक,श्री मोहन तायल, जिला मंत्री सचिन सिंघल,जिला पंचायत सदस्य विजय दुल्हेरा, जिला मंत्री वैभव त्यागी, जिला मंत्री सुनील दर्शन सहित कई भाजपा नेता भौराकलां थाने में मौजूद मुजफ्फरनगर।डॉ वीरपाल निर्वाल भी पहुँचे भौरा कला थाना,
एसएसपी ने दिया आश्वसन
होगी कड़ी कार्यवाही
मुकदमा हुआ दर्ज
सख्त से सख्त कार्यवाही के आश्वासन पर भाजपाइयों की भारी भीड़ थाने से निकली।।
:वही खून उन में है वही खून हमारे अंदर है हम भी यही के हैं वह भी यही के है। इलाका भी वही है हटने वाले नहीं हैं दबने वाले नहीं है पीछे जाने वाले नहीं है। कोई मुगालते में ना रहो।..*
*सत्ता से जुड़े हैं इसलिए संवैधानिक दबाव है वरना वहां अभी जाऊंगा लेकिन ऊपर से आदेश आया है कि आज नहीं जाना।*
*कार्यकर्ता हमे भी इतने ही प्यारे है। दबाव बनाना हमारे पे भी आता है। 2013 से सब सीख लिया। कोई कमज़ोर ना माने..*
*कप्तान साहब या तो कानून का राज बना दो नहीं तो फिर बीच में से हट जाओ... आपकी कार्यवाही का इंतज़ार रहेगा...*
- केंद्रीय मंत्री की दो टूक