मुजफ्फरनगर दुष्कर्म के आरोपी शाहनवाज राणा की मुश्किलें बढ़ी अग्रिम अर्जि खारिज मेहरबान खान

 मुज़फ्फरनगर

दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में दाखिल की गई अग्रिम जमानत अर्ज़ी विशेष एमपी एमएलए कोर्ट के जज गोपाल उपाध्याय ने खारिज कर दी।


विशेष लोक अभियोजक मनोज ठाकुर एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2001 में थाना सिविल लाइन क्षेत्र मैं एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना सिविल लाइन में बसपा विधायक रहे शाहनवाज राणा व एक अन्य के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के मुकदमे की सुनवाई विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है।


*कोर्ट से जारी हो चुके हैं गैर जमानती वारंट*

अभियोजन के अनुसार पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हुए हैं। शाहनवाज राणा कई बार कोर्ट में तारीख पर नहीं पहुंचे।


*हाईकोर्ट ने दे रखे हैं प्रतिदिन सुनवाई के आदेश*

मिशन शक्ति के तहत हाईकोर्ट ने शाहनवाज राणा के विरुद्ध चल रहे दुष्कर्म के प्रयास के मुकदमे को चयनित करते हुए प्रतिदिन सुनवाई के आदेश जारी किए हुए हैं।


*कोर्ट में लगाई थी अग्रिम जमानत की अर्जी*

विशेष लोक अभियोजक मनोज ठाकुर ने बताया कि शाहनवाज राणा के अधिवक्ता की ओर से अग्रिम ज़मानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। जिस पर सुनवाई उपरांत कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया।

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
शामली U P जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा जिला कार्यकारिणी का गठन
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान