दुखद खबर
कांधला जनपद शामली
वरिष्ठ पत्रकार जहीर आरजू का निधन पत्रकारों के लिए दुखद
प्राप्त समाचार के अनुसार कांधला के वरिष्ठ पत्रकार जहीर आरजू का 2 दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था जिन्हें गंगा अमृत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था अभी-अभी उनका निधन हो गया है परिवार वालों का आरोप है गंगा अमृत हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा लापरवाही के कारण वरिष्ठ पत्रकार की मौत हो गई जिसको लेकर परिवार जनों ने हंगामा खड़ा कर दिया अल्लाह ताला मृतक पत्रकार के परिवार को उनके चाहने वालों को उनके रिश्तेदारों को इस दुख की घड़ी में सब्र जमील अता फरमाए अल्लाह ताला उन्हें जन्नतुल फिरदोस में आला मुकाम अता फरमाए आमीन सुम्मा आमीन
पत्रकार मेहरबान खान कांधला जनपद शामली