जन प्रिय अधिकारी देवेंद्र सिंह निवर्तमान न्यायिक अधिकारी कैराना कांधला के अधिशासी अधिकारी को
एक मामूली विवाद के बाद दोनों पदों से हटाए जाने पर कांधला शामली जनमानस में भावनाएं रोष डीएम शामली से अनेक संगठनों की अपील जनप्रिया अधिकारी देवेंद्र सिंह को उसके अच्छे कार्य के लिए दंड नहीं मिलना चाहिए वह पुरस्कार के काबिल है उन्हें डीएम साहब को जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए
और उनके अच्छे कार्यों को भी दृष्टिगत रखते हुए उन्हें कांधला नगर पालिका का अधिशासी अधिकारी एवं न्यायिक अधिकारी कैराना का चार्ज वापिस देना चाहिए जिससे विकास के लिए शुरू कराए गए कार्य में विलंब ना हो कांधला में युद्ध स्तर पर चलाई गई अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के कारण ही भूमाफियो द्वारा षड्यंत्र के तहत हटवाया गया है जिसस जनता में रोष है कांधला शामली के सामाजिक लोगों ने बहुत से संगठनों ने संयुक्त रुप से एकत्र हो डीएम साहब से देवेंद्र सिंह जी को वापस पद बहाल करने की अपील की है