बागपत मातृभूमि संस्कृति की रक्षा करें युवा रवि शास्त्री रिपोर्टर देवेंद्र चौहान

 मातृभूमि, मातृभाषा, मातृ संस्कृति की रक्षा करें युवा। रवि शास्त्री। 


जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के द्वारा संचालित यज्ञ महोत्सव एवं वेद प्रचार यात्रा अभियान का कार्यक्रम श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज बुढेडा मे यज्ञ एवं भजनों के द्वारा किया गया। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने अपने उद्बोधन में बताया जो लोग विद्वान, धर्मात्मा, सज्जनों के साथ मिलकर यज्ञ आदि उत्तम कर्म करते हैं वह दुखों से, दुर्गुणों से, दुर्व्यसनों से बचे रहते हैं और सुख की प्राप्ति करते हैं। उन्होंने बताया कि अच्छे व्यक्तियों को पुरस्कार एवं बुरे व्यक्तियों का तिरस्कार करने की आवश्यकता आज समाज को है। जिससे कि अच्छे लोग उत्साहित होकर अच्छे कार्यों में लगे रहें और बुरे लोग हतोत्साहित होकर बुरे कार्यों से दूर हो सके। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि मातृभूमि, मातृभाषा एवं मातृ संस्कृति की रक्षा का संकल्प हर व्यक्ति को लेना चाहिए। जिससे कि राष्ट्र की रक्षा हो सके और एक मजबूत राष्ट्र की स्थापना हो।  भजनोपदेशक अशोक प्रबोध ने अपने मधुर भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

साध्वी डॉ प्राची आर्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र की प्रत्येक बेटी को स्वाभिमान एवं सम्मान के साथ जीना चाहिए। जो लोग बेटियों का सम्मान नहीं करते हैं ।ऐसे लोगों को बेटियां सबक सिखा कर सही रास्ते पर लाएं। हमारी बेटियां निर्भीक, चरित्रवान, स्वाभिमानी बने उसके लिए ही यह वेद प्रचार यात्रा का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह,योगाचार्य मुकेश विद्यालंकार, आचार्य धर्मवीर आर्य, प्रधानाचार्य रामपाल सिंह,मा हरवीर सिंह, नेहा चौधरी ,अरुण, प्रदीप, सुशील, प्रवीण ,पिंकी, विनोद, बिट्टू ,मनोज, मोमिन खान आदि उपस्थित रहे।

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image