कृषि धरना खत्म मोदी का मंडी के दलालों पर प्रहार शुरू नवीन जैन

 मोदी का एक औऱ बेहतरीन कदम


आया ऊँठ🐫 पहाड़ के नीचे

जो कहकर नहीं बल्कि चुप रहकर देश के दुश्मनों को ठिकाने लगाता है


*दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे कृषि दलालों के 250 दिन पूरे होने के उपलक्ष में मोदी सरकार ने मंडी के दलालों को ऐसा तोहफा दिया है कि उनकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई है,...*

*केंद्र ने पंजाब सरकार को निर्देशित किया है रबी🌾🌾 की फसल को MSP पर खरीदने से पहले पंजाब के किसानों के जमीन का रिकॉर्ड सही करते हुए #FCI को दे ।*

FCI जमीन के हिसाब से ही अनाज खरीदेगी और रक़म सीधे किसानों के खाते में जमा कर देगी । आदेश के बाद #FCI किसी दलाल से अनाज नहीं खरीद सकती । वैसे भी इन्होंने धरना प्रदर्शन किसानों के लिए नहीं, बल्कि मोदी विरोध के लिए किया था ।*


*मोदी विरोध दलालों को महंगा पड़ेगा । सारे दलाल एक ही चोट👊 से चित्त ।*


*इतना ही नहीं अब पंजाब सरकार को किसानों की जोत का कागज FCI को देना होगा उसी के अनुसार उपज खरीदी जाएगी और पैसे सीधे किसानों के खातों में जमा किये जाएंगे । अब यूपी बिहार से सस्ता खरीद कर लूटने वाले गिरोह को भी गर्त में मिलाकर रही सही कसर पूरी कर दी है सरकार ने ।*

*इन सभी सुधारों के बाद money laundering के अंतिम गढ़ agriculture से भी काला पैसा बनाने और उपयोग करने का रास्ता बंद ।*


*सारे बेईमान परेशान और हैरान हैं😌 ! पाप का घड़ा भर गया है इनका 👏🏻:*


*ये कहानी शुरू होती है भूषण पावर एंड स्टील के दिवालिया होने के बाद....।*

*पहले कंपनी दिवालिया घोषित होने के बाद आप उससे पैसा वसूल नहीं कर सकते थे, क्यूँकी हिन्दुस्तान में कोई ऐसा कानून ही नहीं था कि कोई दिवालिया हो गया हो तो उससे कर्ज कैसे वसूल किया जाए..??* 

*अब तक ऐसा ही चलता था ।* 

*2014 में आयी मोदी सरकार और बनाया गया.... NCLT (National Company Law Tribunal) यह बनने के बाद अब जो भी कंपनी दिवालिया होगी उसे NCLT में जाना ही पड़ेगा। वहां बोली लगेगी, कंपनी नीलाम की जाएगी और पैसे वसूल करके प्रोमोटर्स, (जैसे कि बैंकों) को  दिए जायेंगे, जिससे बैंक्स का NPA बढ़ता न रहे ।* 

           

*भूषण पावर एंड स्टील और उसके मालिक संजय सिंघल की कंपनी १८ महीने पहले दिवालिया घोषित हो गई । इनके ऊपर PNB बैंक का 47,000 करोड़ रुपया बकाया था ।*

*नीलामी की बोली शुरू हो गई तो.... टाटास्टील, जिंदल और UK लिबर्टी हाउस ने बोली लगाई..... अब  NCLT कोर्ट से फैसला आना है कि किस कंपनी की बोली स्वीकार की गई है, फिर उसी कंपनी को  bhushan पावर दे दिया जायेगा और बैंक का कर्ज भी चुकता किया जायेगा.. इसका क्लाइमेक्स अब आया है, जब... भूषण स्टील एंड पावर के मालिक ने NCLT के सामने एक ऑफर रखा है कि हम बैंकों का 47,000 करोड़ का कर्ज चुका देंगे, आप हमारी कंपनी नीलाम मत करिये ।* 

        

*अब जनता को ये सोचना है कि ऐसे कितने उद्योगपतियों ने बैंकों का पैसा खाकर और दिवालिए होकर ऐश काटी है, खासतौर से पिछली एक खास परिवार की सरकारों के समय में । अब उन्हें लोन चुकाना ही होगा, और ये सब मोदी सरकार के बनाये क़ानून और NCLT जैसी संस्था बनाने से संभव हुआ । इसीलिए मोदीजी कहते हैं कि "मैंने कांग्रेस के समय के loop holes (गड्ढे) भरे हैं" तो बिल्कुल अतिश्योक्ति नहीं लगती है ।* 

        

*लगभग यही कहानी रुइया ब्रदर्स, एस्सार स्टील वालों की भी है। उनका भी बैंक कर्ज चुकाने का मन नहीं था, दिवालिए हो गए। NCLT में लक्ष्मी मित्तल, मित्तल स्टील्स ने बोली लगा रखी है पर अब..रुइया ब्रदर्स के पास 54,000 करोड़ आ गया है और विनती🙏 कर रहे हैं कि हमारी कंपनी को हम ही खरीद लेते हैं। उसे नीलाम मत करो और 54,000 करोड़ रुपये भी हमसे ले लो ।* 

        

*अब आये हैं ये देशद्रोही ऊँट🐫 पहाड़ के नीचे । अब तक इन्होंने खुद भी देश के पैसे पर खूब ऐश की है, और अपने आकाओं (खानदानी सरकार यानी काँग्रेस) को भी ऐश कराई । कोई समस्या आई तो फिर उन्हें डर काहे का जब उनके सैंया भये कोतवाल । लेकिन अब ये 'चौकीदार' की सरकार है, और इसके एक आह्वान पर पूरे देश भर में चौकीदारों की लम्बी लाइन खड़ी हो चुकी है । ऐसे देशविरोधी तत्वों को अब डरना ही होगा ।* 


*ये है प्रधान चौकीदार मोदी को सत्ता देने का फायदा ।*

*अब निर्णय आपको करना है कि आपने अपने देश को लुटेरों को सौंपना है या फ़िर चौकीदार को सौंपना है ।।*



साभार।   नवीन जैन

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image