अभी तक देश प्रदेश की खास खबरें आंखों देखे पर मेहरबान खान

 अभी तक की कुछ खास खबरें खास आपके लिए 



- *लखनऊ: थाना माल इलाके में पांच दिन लापता बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में बाग में मिला शव* माल थाना छेत्र 21  वर्षीय रोली नाम की बेटी 5 दिन से थी लापता। 5 दिन बाद रोली का मिला शव। माल थाना क्षेत्र के एक बाग में लटका मिला शव। परिवार वालो का रो रो कर हुआ बुरा हाल। 5 दिन बाद परिवार वालो को मिली मौत की सूचना से मचा हड़कंप। परिजनों ने जताई आशंका बेटी की रेप के बाद हत्या। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की करवाही में जुटी।


- *मुजफ्फरनगर ब्लास्टः फैक्ट्री मालिक समेत* 7 पर गैर इरादतर हत्या का केस दर्ज।


- *केरलः प्रवासी कामगारों में झड़प* पुलिस पर भी हमला, 50 मजदूर गिरफ्तार।


- *राजस्थानः सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ने* बेरोजगारों के समर्थन में इस्तीफा दिया।


- *मौसम विभाग; यूपी और हरियाणा के कई हिस्सों में* अगले 2 घंटों के दौरान बारिश की आशंका।


- *ग्रेटर नोएडा: 14वीं मंजिल से* कूदकर विदेशी युवती ने की खुदकुशी।


- *चंडीगढ़: नगर निगम चुनाव में वोटों की गिनती जारी* चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। चंडीगढ़ नगर निगम के लिए बीते शुक्रवार को वोट डाले गए थे, जिसमें आज 35 पार्षदों की किस्मत का फैसला होगा। मतगणना के लिए चुनाव आयोग की तरफ से 9 काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं, जहां कई स्तर के सुरक्षा इंतजाम हैं। हर काउंटिंग सेंटर 6-6 टेबल लगाई गई हैं और हर टेबल पर एक-एक ईवीएम से वोटों की गिनती हो रही है।


- *लखनऊ: 4 आईपीएस अफसरों के तबादले* रुचिता चौधरी एसपी महिला सुरक्षा बनीं, अपर्णा गौतम डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट बनीं, मोहम्मद निजाम हसन, एसपी-पुलिस हेड क्वार्टर बने, अष्टभुजा सिंह एसपी ट्रैफिक डायरेक्टरेट लखनऊ बने।


- *लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले संगठन में किया फेरबदल* राजेंद्र गौतम को बनाया गया लखनऊ का नया जिलाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष रहे अखिलेश अंबेडकर को मंडल में शिफ्ट किया गया है, मायावती अन्य जिले के जिला अध्यक्ष को भी फेरबदल कर सकती हैं, मंडलीय सेक्टर व्यवस्था में किया बदलाव, लखनऊ मंडल में अब डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ नौशाद अली और लखनऊ के जिला अध्यक्ष रहे अखिलेश अंबेडकर को मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया गया है।


- *लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में* 'साहिबजादा दिवस' में हिस्सा लिया और गुरूद्वारे पहुंचकर मत्था टेका।


- *लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आने वाली नहर वाली कर्बला में चल रही है अवैध प्लाटिंग* इंतजामियां को नहीं है खबर, इससे पहले भी नहर वाली कर्बला में प्लाटिंग का कार्य शुरू किया गया था, चेयरमैन ने मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल तालकटोरा एसएचओ को सूचना देकर रुकवाया था कार्य, आज फिर नहर वाली कर्बला में अवैध प्लाटिंग का कार्य चल रहा है, चेयरमैन अली जैदी के मुताबिक इससे पहले रहे चेयरमैन जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने किए थे जमीनों के कई घोटाले।


- *दिल्ली: यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक का बयान* ब्राह्मण वोट भाजपा के साथ हैं, ब्राह्मणों ने हमेशा BJP को वोट किया, विपक्ष ने हमेशा ब्राह्मणों को सताया है, ब्राह्मण समाज किसी धोखे में ना पड़े, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई, यूपी में चुनाव को लेकर चर्चा हुई- *बृजेश पाठक*


- *लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान* लखनऊ में मनाया जा रहा साहिबजादा दिवस, मुख्यमंत्री आवास पर चल रहा है कार्यक्रम, सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद, "साहिबजादा दिवस मनाने वाला यूपी पहला राज्य, साहिबजादों की स्मृति को नमन, गुरुओं ने दिखाया सत्य का मार्ग, गुरू गोविंद सिंह हमारे लिए प्रेरणा हैं, युवा पीढ़ी को इतिहास जानना चाहिए"- *सीएम योगी*

गुरबानी कीर्तन में कई मंत्री, विधायक मौजूद


- *कानपुर: केडीए के वीसी अरविंद सिंह के आदेश से भारी नाराजगी* आदेश से नाराज चीफ इंजीनियर चक्रेश जैन ने खोला मोर्चा CM कार्यालय, प्रमुख सचिव आवास, कमिश्नर को पत्र भेजा

कार्य विभाजन में शासनादेश के विपरीत नए 'पदनाम' 

चीफ इंजीनियर के अधिकारों के अतिक्रमण का प्रयास-जैन।

चीफ इंजीनियर ने केडीए वीसी पर लगाए गंभीर आरोप।


- *दिल्ली: बीजेपी सांसद महेश शर्मा का बयान* ब्राह्मणों की मांग को लेकर पत्र जेपी नड्डा को सौंपा, योगी जी के नेतृत्व को लेकर चर्चा हुई, योगी आदित्यनाथ ने बेहतर काम किए हैं, हम फिर योगी नेतृत्व में सरकार बनाएंगे – *महेश शर्मा*


- *आगरा: आरएसएस कार्यालय पर हुए हमले का मामला* मामले में 10 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, RSS कार्यालय में कल हुई थी तोड़फोड़,पथराव, हमले में पांच लोग हुए थे गंभीर घायल, लोहामंडी थाना क्षेत्र के मोती कुंज का मामला।


- *दिल्ली: जेपी नड्डा अमित शाह के आवास पहुंचे* यूपी BJP ब्राह्मण कमेटी की बैठक के बाद शाह के आवास पहुंचे, गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे जेपी नड्डा।


- *दिल्ली: जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग* दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर, दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में लगी आग।


- *मथुरा: भाकियू के नेता राकेश टिकैत पहुंचे मथुरा* मथुरा पहुंचने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत, बिजली घर के पास चल रहा किसानों का अनशन, चल रहे अनशन को समाप्त कराएंगे राकेश टिकैत


- *दिल्ली: 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर बैठक* चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की अहम बैठक, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण चुनाव आयोग पहुंचे, कोविड-19 और राज्यों में चुनाव को लेकर बड़ी बैठक।


- *कानपुर: डंपर की टक्कर से युवती की दर्दनाक मौत* ग्रामीणों ने डंपर चालक को खंभे से बांधकर पीटा, सूचना पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों ने की हाथापाई, चौबेपुर के तातिया गंज शराब ठेके के पास का मामला।


- *लखीमपुर: शारदा नगर, पलिया में अवैध बालू डंपिंग शुरू* अवैध रूप से खनन कर राजस्व को चूना लगाया जा रहा, शारदानगर में बिना लाइसेंस डंपिंग का काम शुरू हुआ, डीएम के आदेशों के बाद भी हो रहा है अवैध खनन।


- *कानपुर: पत्नी से झगड़ा होने बाद लापता पति हुआ बरामद* 17 वर्ष पहले पत्नी से झगड़े के बाद लापता हुआ था , महिला आयोग के आदेश पर दर्ज हुआ था हत्या का केस, 17 वर्षों से दस्तावेजों में मृत घोषित था लापता युवक, पुलिस ने लापता युवक को मथुरा से किया बरामद, नाम बदलकर फैक्ट्री में नौकरी कर रहा था युवक, सजेती थानाक्षेत्र के लहुरीमऊ का रहने वाला है युवक।


- *रायबरेली: नगर विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने* नहर कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न, सदर के सराए मुगला में मंचितपुर नहर का मामला।


- *नोएडा: रिटायर कर्नल से 6 लाख की ठगी करने वाला अरेस्ट* मोबाइल रिचार्ज के बहाने की थी 6 लाख की ठगी, पुलिस ने राजस्थान के आरोपी को किया अरेस्ट, आरोपी के खाते में पड़े पैसों को किया सीज, सेक्टर 20 पुलिस साइबर पुलिस ने की अरेस्टिंग।


- *आगरा: राशन डीलर पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप* गरीबों के हक पर राशन डीलर डाल रहा डाका, अंगूठा लगाने के बावजूद राशन न देने का आरोप, राशन डीलर की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, थाना बरहन के नगला ईश्वरी का मामला।


- *छत्तीसगढ़ः केशलपाड़ में* 5-6 माओवादी ढेर, भारी हथियार भी बरामद।


- *उत्तराखंड: बद्रीनाथ मंदिर समेत* चमोली जिले के औली में बर्फबारी


- *लखनऊ: योगी के दोबारा सत्ता में आने पर* 'जनेऊ' पहनना शुरू कर देंगे ओवैसी: *यूपी सरकार के मंत्री*


- *चंदौली: अनियंत्रित बस पलटने से कई यात्री घायल* बस में सवार थे 20 यात्री, 4 को आईं चोटें, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया चिकित्सालय, अलीनगर के NH2 रेवसा गांव के पास की घटना।


- *मुंबई: डॉलर के मुकाबले* रुपया 13 पैसे मजबूत खुला।


- *निबोहरा: ग्राम पंचायत डंडनियापुरा के उप गांव हीरापुरा में* बीती रात में घर में सो रहे व्यक्ति पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने किया चाकू से हमला, घर में सो रहे व्यक्ति पर बीती रात में अज्ञात व्यक्ति ने मारा चाकू घायल व्यक्ति की हालत गंभीर, सूचना पर निबोहरा पुलिस पहुंची मौके पर, घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जल्द भिजवाया अस्पताल, साथ ही पुलिस ने थोड़ी देर बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को किया गिरफ्तार, ग्रामीणों का कहना कि संदिग्ध व्यक्ति ने मारा था चाकू।


- *कानपुर देहात: महिला के प्रसव के बाद नवजात की मौत* स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने सीएचसी में जमकर किया हंगामा, मंगलपुर थाने के झीझक सीएचसी का मामला।


- *संभल: ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को रौंदा* बाइक सवार की इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने शव को पेस्टमार्टम के लिए भेजा, बहजोई के जैरोई हयातनगर के पास का मामला।


- *अलीगढ: सरकारी स्कूल में बंद किए आवारा गौवंश* फसल की बर्बादी से परेशान हैं किसान, प्राथमिक स्कूल में 50 से अधिक गौवंश बंद, स्कूल में आए बच्चे और स्टाफ वापस लौटे, लोधा क्षेत्र के जतनपुर चिकावटी का मामला।


- *बुलंदशहर: BJP के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का दौरा* जनसभा में शामिल होंगे स्वतंत्र देव सिंह, वीके सिंह, संजीव बालियान, अनिल शर्मा रहेंगे, डिबाई के भीमपुर दोराहे पर होगी जनसभा।


- *संभल: सिपाही पर रुपये वसूलने का लगा बड़ा आरोप* सम्मन तामील के बहाने चौकी बुलाकर किया बंद, छोड़ने के बहाने 20 हजार रुपए मांगने का आरोप, 10 हजार की रिश्वत लेकर छोड़ने का आरोप , एसपी को शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग, कैलादेवी क्षेत्र के खिरनी पुलिस चौकी का मामला।


- *GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) अहमदाबाद ने* CGST अधिनियम की धारा 67 के तहत इत्र व्यवसायी पीयूष जैन को गिरफ़्तार किया है। उनके पास से 187 करोड़ रुपए से अधिक की बेहिसाब नकदी, कच्चा और तैयार माल बरामद किया गया: *आधिकारिक जानकारी*


- *कोविड और ओमिक्रोन के मामले महाराष्ट्र में भी बढ़ रहे हैं* रात में कुछ प्रतिबंधों को लगाया गया है। हमें लगता है कि जनता सहयोग करेगी और हम तीसरी लहर से बचेंगे: *महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक, मुंबई*


- *अमेरिका: कोराना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट कहर बरपा रहा है* और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में 50 फीसदी से ज्यादा बच्चे हैं।


- *नई दिल्ली: अब ये साफ हो गया है की उत्तर प्रदेश की सबसे प्रभावशाली कम्युनिटी ब्राह्मण समाज बीजेपी से खिसियाय हुआ है* अपमानित है। पीड़ित है। मार खाया है। घर गिराए गए है। जेल डाला गया है। शायद यही वजह है पिछले दो दिनों से यूपी सरकार के सभी ब्राह्मण मंत्री और सांसद दिल्ली दरबार में तलब है। कल धर्मेंद्र प्रधान के घर दो घंटा चली मीटिंग बेनतीजा रही। आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लगाया गया है। नड्डा अब ब्राह्मण मंत्रियों और सांसदों को समझा रहे है की पंडित लोगों की नाराजगी को तत्काल दूर करिए। लेकिन सूत्रों के मुताबिक सभी मंत्रियों ने हाथ खड़े कर दिए है। एक मंत्री ने दो टूक कहा ब्राह्मण समाज में हमारा हुक्का पानी बंद है आप वोट की बात कर रहे है। जब हम अपने लोगों की बाइक पुलिस ने नही छुड़वा सकते तो समाज को वोट के लिए किस मुंह से कहे। टारगेट करके पंडित लोगों को जेल डाला गया है राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय का मामला उठाया गया उनको एवं उनके परिवार का उत्पीड़न का मामला उठाया, तब हाई कमांड को पता रहने के बाद भी आप लोग चुप रहे। खुशी दुबे का क्या कसूर है की वो डेढ़ साल से जेल में है। अब बीजेपी को अहसास हो रहा है की इस ओपिनियन मेकर क्लास को नाराज करने का जोखिम उसे कितना मंहगा पड़ने वाला है। सूत्रों के मुताबिक ब्राह्मण मंत्रियों ने आला कमान को साफ साफ बता दिया है की अबकी बार पंडित जी का दूर से नमस्कार है।


- *बूस्टर डोज़ और बच्चों के लिए वैक्सीन देने की व्यवस्था जैसी ही केंद्र सरकार द्वारा शुरू होगी* वैसे ही हम इसपर काम करना शुरू कर देंगे। दिल्ली के स्कूलों में भी वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाएगी: *दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया*


- *मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ ओमिक्रोन को लेकर मुलाक़ात की* मध्य प्रदेश में ओमिक्रोन के 9 पॉजिटिव मामले हैं। अभी माइल्ड लक्षण के मरीज़ ज़्यादा आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के पास दवाईयों का पर्याप्त भंडार है: *मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिल्ली*

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image