झिंझाना पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को धर दबोचा चोरी की मोटरसाइकिलो सहित अवैध हथियार बरामद रिपोर्टर एके शर्मा बडोली

 बिडौली 19 फरवरी।




क्षेत्र के गांव मंसूरा रोड पर बंधन बैंक के कर्मचारियों से हुई लूट मे फरार चल रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये बदमाशो से लूटी गयी नकदी, दो बाईक एवं तीन तमंचे,कारतूस बरामद किये है। पकड़े गये तीनो बदमाशो के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी है।


क्षेत्र के गांव मंसूरा रोड पर वैदखेडी गांव के निकट बंधन बैंक के कर्मचारीयों से लूट मे फरार चल रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर वैदखेडी मोड से गिरफ्तार किया है।पकडे गये बदमाशों ने अपने नाम वसीम पुत्र अय्यूब,जुनेद पुत्र रियाज निवासी गांव तीतरवाडा थाना कैराना,उमर पुत्र लियाकत गांव असरफपुर थाना झिंझाना बताया है। पकडे गये बदमाशो के कब्जे से दो बाईक, तीन तमंचे व कारतूस सहित लूटी गयी रकम के पंन्द्रह हजार रुपये बरामद किये है। लूट मे शामिल दो बदमाश बोड़ा पुत्र नामालूम,नाजिम पुत्र नामालूम निवासी गांव गंगा का तिसंग थाना जानसठ मुज्जफरनगर फरार चल रहे है। सीनियर उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने बताया बंधन बैंक कर्मचारियों से हुई लूट मे फरार चल रहे तीन बदमाशो को वैदखेडी मोड से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आरोपियों की पुलिस अपराधिक

कुंडली भी खंगाल रही हझ। जिनके कब्जे से लूटी गरी रकम के बचे पंन्द्रह हजार रुपये, दो बाईक,तीन तमंचे,कारतूस बरामद किये है। तीनो के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी है

आरोपियों को न्यायालय के सम। पेश किया जंहा उन्हें जेँ भेज दिया गया है।



Ak sharma bidoli