बागपत: बागपत में अजीबोगरीब वाक्या आया सामने--- थाना प्रभारी के आवास से सीयूजी मोबाइल लेकर बन्दर हुआ रफूचक्कर-
-- बंदर की तलाश में घंटों हलकान रहे पुलिसकर्मी----कई घंटे बंदर आगे-आगे और पुलिसकर्मी पीछे-पीछे ---कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को बंदर के कब्जे से मोबाइल छुडाने में मिली कामयाबी--- मोबाइल मिलने के बादआयी थाना पुलिस की सांस में सांस ----बिनौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार के आवास से मोबाइल लेकर फरार हुआ था बन्दर।