गौरखपुर:इंस्पेक्टर हरेन्द्र प्रताप सिंह ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या
अयोध्या के रहने वाले थे इंस्पेक्टर हरेन्द्र प्रताप सिंह
गोरखपुर जिले के तिवारी थाना परिसर स्थित आवास में की आत्महत्या
उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले के तिवारी थाने में तैनात इंस्पेक्टर हरेन्द्र प्रताप सिंह ने 19 मार्च 2022 की सुबह सरकार आवास में आत्महत्या कर ली। उन्होंने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की। इंस्पेक्टर हरेन्द्र प्रताप सिंह मूल रुप से अयोध्या के रहने वाले थे। उन्होंने आत्महत्या क्यों की, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक 19 मार्च की सुबह गोरखपुर में होने वाली नरसिंह यात्रा को संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मी अपनी ड्यटी पर निकल रहे थे। इस बीच तिवारी थाना परिसर में स्थिति पुलिस आवासीय क्वार्टर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। पुलिसकर्मी दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि इंस्पेक्टर हरेन्द्र प्रताप सिंह ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली है।
उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हरेन्द्र प्रताप सिंह तिवारी थाने में सेकंड अफसर के पद पर तैनात थे। उन्होंने आत्महत्या क्यों की पुलिस इसका पता लगा रही है।