बड़ौत:- क्षेत्र के गाँव आए दिन हो रही है गोकशी की घटनाएं खेतों में बिखरा पड़ा मिलता है खून पुलिस पर सवालिया निशान क्योंकि बनी हुई है मोन
एदलाबाद में (शबगा एदलाबाद कोताना मार्ग पर) गौंऊ मांस तस्करों फिर दिया गौंऊ कसी की घटना को अंजाम। पुलिस ने गाय के अवशेष खेत में दबाकर मामले को रफा-दफा करने की गयी कौशिक। सतीश सुपुत्र पालेराम निवासी के खेत में इस महीने गौंऊकसी यह दूसरी घटना है।
राष्ट्रीय योगी सेना गौरक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल स्वामी ने बडौत थाने में तहरीर देकर गौंऊ तस्करों को गिरफ्तार करने और गौकसी को रोकने की मांग की।