रात्रि 10 बजे तक की देश प्रदेश की मुख्य खबरें
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने संभाली कमान
अचानक का बदला
राजनीतिक घटनाक्रम देवेंद्र फर्नांडिस मुख्यमंत्री बनते बनते रह गए भाजपा हाईकमान में एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री किया घोषित राज्यपाल ने दिलाई शपथ देवेंद्र फर्नांडिस को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई
➡लखनऊ- यूपी परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, सुनीता वर्मा उप परिवहन आयुक्त मेरठ बनाई गईं, राजीव श्रीवास्तव परिवहन आयुक्त नगरीय परिवहन, अरुणेंद्र कुमार पांडेय एआरटीओ प्रथम मेरठ बनाए गए, मुंशीलाल एआरटीओ द्वितीय बुलंदशहर बनाए गए, मो.कयूम ARTO प्रवर्तन इटावा,रंजीत सिंह ARTO रामपुर, आनंद निर्मल एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम मुरादाबाद बने, राजीव ARTO प्रशासन प्रयागराज, हेमचंद्र गौतम ARTO प्रवर्तन झांसी, आशुतोष शुक्ला ARTO प्रशासन देवरिया, संजय झा ARTO गोरखपुर, पंकज सिंह एआरटीओ प्रशासन बस्ती बनाए गए, अमिताभ राय एआरटीओ प्रवर्तन हमीरपुर बनाए गए, सियाराम वर्मा एआरटीओ प्रशासन नोएडा बनाए गए, अरुण प्रकाश चौबे एआरटीओ प्रशासन सिद्धार्थनगर, सुभाष चंद्र राजपूत एआरटीओ प्रवर्तन फर्रुखाबाद बने, अमिताभ चतुर्वेदी एआरटीओ प्रवर्तन वाराणसी बनाए गए, महेश चंद्र शर्मा एआरटीओ प्रवर्तन अमरोहा बनाए गए, विवेक कुमार शुक्ला एआरटीओ प्रवर्तन चित्रकूट बने, अरविंद कुमार द्विवेदी एआरटीओ प्रवर्तन अमेठी बने, पुष्पांजलि मित्रा एआरटीओ प्रशासन फतेहपुर बनीं, श्यामलाल राम एआरटीओ प्रवर्तन वाराणसी बने, दिलीप कुमार गुप्ता एआरटीओ प्रवर्तन प्रतापगढ़, एके राजपूत एआरटीओ प्रवर्तन बागपत बनाए गए, अंकिता शुक्ला एआरटीओ प्रशासन बाराबंकी बनीं, बृजेश कुमार अस्थाना ARTO मुख्यालय पर तैनात, प्रणव झा एआरटीओ प्रशासन चंदौली बनाए गए, राहुल कुमार श्रीवास्तव ARTO प्रशासन गाजियाबाद, संतोष कुमार सिंह एआरटीओ प्रशासन मिर्जापुर बने, संजय कुमार गुप्ता एआरटीओ प्रवर्तन सीतापुर बने।
➡लखनऊ- आप महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीलम यादव का बयान, सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है-नीलम, लखनऊ में तमाम पिंक बूथ बनाए गए है- नीलम, फिर भी बहन बेटियों से छेड़खानी होती है- नीलम, पार्टी महिलाओं के तमाम मुद्दों को उठाती है-नीलम, महिलाओं का मुकदमा नहीं लिखा जाता है- नीलम।
➡लखनऊ- यूपी के 4 IAS अफसर आज रिटायर हो गए, राजेंद्र प्रसाद अपर निबंधक सहकारिता रिटायर हुए, भावना श्रीवास्तव सदस्य राजस्व परिषद रिटायर हुईं, फैसल आफताब अपर श्रम आयुक्त रिटायर हुए, रविशंकर गुप्ता विशेष सचिव नमामि गंगे रिटायर।
➡लखनऊ- UPRNN के एमडी सत्य प्रकाश सिंघल प्रमोट हुए, सत्य प्रकाश सिंघल प्रमुख अभियंता PWD बने, संजय तिवारी अतिरिक्त प्रबंध निदेशक UPRNN बने, वाराणसी में चीफ इंजीनियर थे संजय कुमार तिवारी।
➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 7 शातिर तस्करों को STF ने अरेस्ट किया, तस्करों से 302 यूनिट ब्लड बैग बरामद, असद,नौशाद अहमद,रोहित की हुई गिरफ्तारी, करन मिश्र, अम्मार,संदीप, अजीत दुबे अरेस्ट।
➡लखनऊ- ADG कार्मिक राजा श्रीवास्तव को अतिरिक्त चार्ज, ADG एंटीकरप्शन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया, ADG एंटी करप्शन हरीराम शर्मा आज हुए रिटायर, सेवानिवृत्त होने के कारण ये पद रिक्त हुआ था।
➡बरेली- उदयपुर की घटना पर रविकांत गर्ग का बयान, यूपी व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत का बयान, उदयपुर की घटना बहुत बड़ी साजिश है- रविकांत गर्ग, अंतर्राष्ट्रीय साजिश भी हो सकती है- रविकांत गर्ग, 11 दिन तक राजस्थान सरकार सोती रही- रविकांत गर्ग, कन्हैया लाल की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं-रविकांत, हत्या की घटना नहीं तालिबानी घटना है- रविकांत गर्ग, राजस्थान सरकार सो रही है, तुरंत NSA लगाई जाए-रविकांत।
➡बांदा- STF के 6 जवानों,एक मुखबिर की हत्या मामला, हत्या के मामले में न्यायालय ने सुनाया फैसला, आरोपी ठोकिया समेत गैंग के 13 सदस्यों को उम्रकैद, आरोपी दस्यु सरगना समेत 3 आरोपी की हो चुकी मौत, 15 साल पहले 22 जुलाई 2007 की रात दिया था अंजाम, थाना फतेहगंज के बघोलन तिराहे पर किया था हमला, ठोकिया गैंग ने एसटीएफ टीम पर किया था हमला।
➡शाहजहांपुर- डांस पार्टी के दौरान चली ताबड़तोड़ गोलियां, फायरिंग और हमले का वीडियो हुआ वायरल, अवैध तमंचा और राइफल से चली गोलियां, एक बुजुर्ग को तमंचे की बट से किया घायल, पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने किया हमला, आरोपी गुंडे पुलिस की पकड़ से बाहर, थाना कटरा के कोठा गांव की घटना।
➡जौनपुर- जौनपुर के सरकारी अस्पताल में ब्रजेश पाठक का छापा, जलालपुर सीएचसी में डिप्टी सीएम ने छापा मारा, पाठक के अचानक जौनपुर में छापा मारने से हड़कंप, बिना प्रोटोकॉल लिए अस्पताल पहुंचे ब्रजेश पाठक, अस्पताल की खराब हालत देख डॉक्टरों पर बिफरे पाठक, सीएमओ जौनपुर को फोन पर डिप्टी सीएम ने फटकारा, व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करने के आदेश दिए।
➡गोंडा- महिला की जमीन पर कब्जे का मामला, एफआईआर के बजाए पुलिस ने लिखी एनसीआर, कुदाल से हमले के बाद भी एफआईआर नहीं, 4 दिन से पीड़िता काट रही थाने के चक्कर, गांव के 3 लोगों पर मारपीट का आरोप, वायरल वीडियो के बाद भी गिरफ्तारी नहीं, कोतवाली देहात के ठाकुरपुरवा गांव का मामला।
➡आगरा- विजय शर्मा मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज, मंत्री असीम अरुण ने टूर्नामेंट का किया शुभारंभ, 30 जून से 3 जुलाई तक चलेगा टूर्नामेंट, 7 सौ से अधिक खिलाड़ी कर रहे है प्रतिभाग, नेशनल टीम के लिए भी खिलाड़ियों का होगा चयन, एकलव्य स्टेडियम में हो रहा है टूर्नामेंट।
➡गाजियाबाद- जिला पंचायत राज अधिकारी ने मांगा तबादला, एसीएस और निदेशक पंचायती राज को लिखा पत्र, प्रदीप कुमार द्विवेदी के पत्र से जिले में मचा हड़कंप, स्थानीय राजनैतिक दबाव के चलते तबादले की मांग, गाजियाबाद में सरकारी काम करना कठिन- प्रदीप द्विवेदी।
➡पीलीभीत- सरकारी डॉक्टर को जूतों से पिटाई का मामला, पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर दर्ज की थी NCR, फजीहत के बाद बैकफुट पर आई अमरिया पुलिस, ब्लॉक प्रमुख समेत 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, 5 आरोपियों पर लूट और अपहरण का केस दर्ज, थाना अमरिया क्षेत्र के चौराहा पर हुई थी घटना।
➡वाराणसी- सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा का बयान, उदयपुर में हुई घटना को दुखद बताया, न्यायालय आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दे-सिन्हा, इस तरह की घटना दोबारा न कर सके - एमएलसी, योगी सरकार में हर आदमी उपेक्षित महसूस कर रहा, बीजेपी सरकार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर-सिन्हा।
➡बुलंदशहर- टॉप टेन अपराधी अशोक चौहान पर चला चाबुक, प्रशासन के आदेश पर अपराधी की संपत्ति की जब्त, डीएम ने की टॉप 10न अपराधी पर लगाया गैंगस्टर, लोगों को दोगुना रुपये का लालच देकर था फरार, 6 जनपदों में 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे है दर्ज।
➡लखीमपुर- मामूली बात पर 2 पक्षों में जमकर हुआ विवाद, कांशीराम कॉलोनी में अवैध रूप से रहने की शिकायत, नोटिस देने गए पालिका कर्मी के सामने मारपीट, महिलाओं समेत दोनों पक्षों में मारपीट हंगामा, शहर के डीसी रोड कांशीराम कॉलोनी का मामला।
➡बाराबंकी- सुपरस्टार निरहुआ के बड़े भाई की हुआ एक्सीडेंट, विजय लाल यादव की कार बाराबंकी में दुर्घटनाग्रस्त, तेज गति में जा रही कार डिवाइडर से टकराई, मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती, सुबेहा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसा।
➡पीलीभीत- प्लास्टिक एकीकरण को लेकर जागरुकता अभियान, अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका कर्मियों ने निकाली रैली, शहर में रैली के जरिए लोगों को किया जागरूक, कर्मचारियों ने प्लास्टिक को लेकर ली शपथ, नगर पालिका में निकाला गया जागरूक अभियान।
➡अमरोहा- चाकू से गोदकर युवक की निर्मम हत्या, रुपए के लेनदेन को लेकर दो लोगों में विवाद, दोनों ने एक दूसरे पर किया था चाकू से हमला, घटना में दोनों गम्भीर रूप से हुए थे घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नगर के मोहल्ला जट बाजार का मामला।
➡आगरा- अवैध तरीके से चल रहे पेठा कारखाने पर कार्रवाई, तहसीलदार, प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने की कार्रवाई, प्रदूषण विभाग की NOC ना दिखा सका कारखाना संचालक, अधिकारियों ने पेठा के कारखाने पर लगाई सील, शमशाबाद क्षेत्र के बांगुरी गांव का मामला।
➡गोरखपुर- नाबालिग लड़की से 5 युवकों ने किया गैंगरेप, पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, नाबालिग सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, खोराबार क्षेत्र के एक स्थान का मामला।
➡कानपुर- तालाबंद घर में हुई 30 लाख की चोरी, 25 लाख के जेवर समेत 5 लाख की नकदी चोरी, चोरी करते समय CCTV में कैद हुए बेखौफ चोर, वारदात के वक्त रिश्तेदार के घर गया था परिवार, बर्रा थानाक्षेत्र के बर्रा H-ब्लॉक की घटना।
➡गोरखपुर- दो इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम, हत्या में वांछित संजय और रामसवार गिरफ्तार, अभियुक्त सुनील को किया गिरफ्तार, चिलुआताल क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी।
➡आगरा- घर की चौखट में करंट आने से हादसा, बारिश में छत पर नहा रहे किशोर की मौत, घर में लगी लोहे की चौखट में दौड़ा करंट, करंट लगने से मासूम की मौके पर मौत, थाना निबोहरा के डंडनिया पुरा का मामला।
➡गोरखपुर- सीएम योगी 2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, महायोगी गोरक्षनाथ जी का दर्शन पूजन किया, ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी के समाधि स्थल पर पूजा किया।
➡सुल्तानपुर- दबिश मारने गई पुलिस टीम पर हमला, परिवार वालों पर हमला करने का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई में महिला हुई घायल, घटना में 3 पुलिसकर्मी बताये जा रहे घायल, गोसाईंगंज थाने के बरुई गांव का मामला।
➡कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, परिजनों ने महिला को सीएचसी में कराया भर्ती, हालत गंभीर में CHC से जिला अस्पताल रेफर, कोतवाली भोगनीपुर के गांव बिदखुरी का मामला।
➡उधमसिंहनगर- दोराहा रोड पर 2 ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक ट्रक चालक की मौत,एक ट्रक चालक घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बाजपुर के दोराहा रोड पर आमने-सामने भिड़ंत।
➡सीतापुर- एसपी ने इमलिया थाने का औचक किया निरीक्षण, इमलिया थाने में महिला अपराध को लेकर की समीक्षा, एसपी के औचक निरिक्षण से थाने में मचा हड़कंप।
➡हरदोई- पहली बरसात से लोगों को गर्मी से मिली राहत, तेज बारिश से शहर जलमग्न, गलियों में भरा पानी, जिला पंचायत डाक बंगले में हुआ जलभराव, नगर पालिका अध्यक्ष ने सफाई का लिया जायजा।
➡मिर्जापुर- मंडलीय अस्पताल से 10 माह के बच्चे की चोरी, जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे थे परिजन, सीसीटीवी खराब होने से नही हो पा रही पहचान, शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडलीय अस्पताल की घटना।
➡रायबरेली- करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ऊंचाहार क्षेत्र के सवैया तिराहा का मामला।
➡कानपुर- जिले में करीब 30 लाख की चोरी वारदात, सीसीटीवी में 3 बार घर में आते जाते दिखे चोर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखने में जुटी, बर्रा क्षेत्र में लूट और चोरी की ताबड़तोड़ घटनाएं।
➡चमोली- चट्टान से पत्थर गिरने के कार हुई क्षतिग्रस्त, कार सवार 2 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, चमोली जिले के बाजपुर चाडा के पास हादसा, NH के वाहन से नंदप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया.
➡हापुड़- कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रसाशन अलर्ट, डीएम और एसपी ने बृजघाट का किया निरीक्षण, साफ सफाई,सुरक्षा व्यवस्था,सीसीटीवी को चेक किया, कैमरों सहित अन्य सुविधाओं के लिए दिए निर्देश।
➡ललितपुर- विहिप,बजरंग दल ने पुतला जलाकर किया प्रदर्शन, उदयपुर में हुई कन्हैया की हत्या से आक्रोश, हत्यारों को फांसी पर चढ़ाए जाने की मांग की, आतंकवाद के खिलाफ घंटाघर पर प्रदर्शन कर नारेबाजी।
➡पीलीभीत- उदयपुर घटना को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश, पुतला फूंककर हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध, शहर, बिलसंडा, सहित जिले भर में फूंके गए पुतला।
➡रामपुर- आजम खान और आले हसन कोर्ट में पेश, 5 जुलाई को अब दोबारा कोर्ट में होंगे पेश, कई मुकदमों में हो रही है रोजाना सुनवाई।
➡गाजियाबाद- बारिश के दौरान ट्रांसफार्मर में लगी आग, ट्रांसफार्मर के जलने से इलाके में बिजली गुल, इंदिरापुरम के ज्ञानखंड इलाके की घटना।
➡देहरादून- रुड़की में STF और ड्रग विभाग टीम की कार्रवाई, सलेमपुर राजपुताना में बंद पड़ी 6 दुकानों पर छापा, एक्सपायरी डेट की दवाइयों का जखीरा बरामद, कई कम्पनियों की दवाएं,सीरप मौके से बरामद, गोदाम मालिक से STF अधिकारी कर रहे पूछताछ।
➡कोटद्वार- 6 गिरासू भवनों को प्रशासन ने जारी किया नोटिस, संभावित खतरे को देखकर भवन स्वामियों को नोटिस, साल 2017 में 16 गिरासू भवन किए गए चिन्हित, 10 गिरासू भवन स्वामियों ने भवनों को खाली किया, 6 गिरासू भवनों में 6 सालों से यथास्थिति बनी है, नगर आयुक्त ने नोटिस भेजकर खाली करने को कहा।
➡रामनगर- वन विकास निगम अध्यक्ष पहुंचे रामनगर, विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया स्वागत, सीएम विश्वास जताकर जिम्मेदारी दी है-कैलाश, निगम की आय बढ़ाने पर काम करेंगे- कैलाश, ईको टूरिज्म सेंटर का भी किया निरीक्षण, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
➡देहरादून- आपदा को देखते हुए सिंचाई विभाग हुआ सतर्क, प्रदेश भर में 113 बाढ़ चौकियां की गई स्थापित, नैनीताल में 17 , उधमसिंह नगर में 32, चंपावत में 5, हरिद्वार में 12,देहरादून में 11, टिहरी में 7 बाढ़ चौकी, बाढ़ चौकियों में अधिशासी अभियंता होंगे प्रभारी।
➡पिथौरागढ़- दुर्लभ प्रजाति की तितली 'इंडियन लूना मॉथ' मिली, लंबे समय से बाद दिखी इस प्रजाति की तितली, जैव विविधता के लिये माने जा रहे है अच्छे संकेत, 800-3000 मीटर ऊंचाई पर पाई जाती है 'लूना मॉथ', दुर्लभ तितली को सबसे पहले अमेरिका में खोजा गया।
➡खटीमा- उत्तराखंड सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कार्यक्रम, विकासखंड सभागार खटीमा में आयोजित हुआ कार्यक्रम, राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष कार्यक्रम में पहुंचे, 100 दिन के विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
➡देहरादून- चीता पुलिस कर्मी को SSP ने किया सस्पेंड, घायल पुलिसकर्मी का वीडियो बनाने वाला सस्पेंड, सीओ डोईवाला की जांच में दोषी पाया गया, SSP ने चीता पुलिसकर्मी को निलंबित किया।
➡टिहरी- नई टिहरी पहुंचे प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, मानसून से निपटने की तैयारियों पर बैठक की, अफसरों को 24 घंटे मुस्तैदी रहने के दिए निर्देश, आपदा के दृष्टिगत पहाड़ संवेदनशील है-अग्रवाल।
➡पौड़ी- ग्राम्य विकास औऱ पलायन आयोग की हुई बैठक, पौड़ी विकास भवन सभागार में आयोजित हुई बैठक, आयोग उपाध्यक्ष सरद नेगी की अध्यक्षता में बैठक, रिवर्स पलायन को प्रोत्साहित करने पर बैठक में चर्चा।
➡ऋषिकेश- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन की तैयारी, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर तैयारी, कांवड़ियों यात्रियों के 2 पार्किंग बनाई जाएंगी-SP, जरूरत पड़ने पर पार्किंग की संख्या बढ़ेगी-SP
➡हरिद्वार- जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान, SDM और भारी पुलिस बल के साथ अभियान, प्रशासन ने व्यापारियों को पहले दी थी चेतावनी, ना मानने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु।
➡हल्द्वानी- अग्निपथ योजना के विरोध में बुजुर्गों का सांकेतिक धरना, वरिष्ठ नागरिकों ने शहीद स्मारक पर सांकेतिक धरना दिया, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की बात कही.
➡दिल्ली- दिल्ली के विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी, एलजी ने वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को दी मंजूरी, मौजूदा सैलरी में करीब 66% का होगा इजाफा, एलजी विनय सक्सेना ने प्रस्ताव को मंजूरी दी, 4,5 जुलाई को दिल्ली विधानसभा का सत्र होगा, विधायकों की सैलरी बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव पेश होगा, सदन में विधेयक को मंजूरी मिलने पर बढ़ेगा वेतन।
➡दिल्ली- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया डाक टिकट, स्वामी करपात्री महाराज के नाम डाक टिकट जारी, रक्षा मंत्रालय साउथ ब्लाक में डाक टिकट हुआ जारी, राज्य मंत्री देबु चौहान,मंत्री अजय भट्ट रहे मौजूद।
➡दिल्ली- NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू कल हिमाचल जाएंगी, राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर हिमाचल में करेंगी प्रचार, द्रौपदी मुर्मू कल हिमाचल प्रदेश से शुरू करेंगी प्रचार।
➡मुंबई- देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राज्यपाल से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनाव बाद BJP सबसे बड़ी पार्टी थी- देवेंद्र फडणवीस, BJP-शिवसेना गठबंधन में चुनाव लड़े थे- देवेंद्र फडणवीस, BJP और शिवसेना की सरकार बननी थी- देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे ने अलग फैसला ले लिया था- देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना ने जनमत का अपमान किया था- देवेंद्र फडणवीस, जनमत महाविकास अघाड़ी को नहीं मिला था- देवेंद्र फडणवीस, बाबा साहेब हमेशा ऐसी पार्टियों के खिलाफ रहे- देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र सरकार के 2-2 मंत्री अभी जेल में हैं- देवेंद्र फडणवीस, दाऊद से जुड़े मंत्री को उसके पद से नहीं हटाया- देवेंद्र फडणवीस, बाला साहेब ने हमेशा दाऊद का विरोध किया- देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ने दूसरे दलों के साथ सरकार बनाई- देवेंद्र फडणवीस, लोग बीजेपी-शिवसेना की सरकार चाहते थे- देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे को शिवसैनिकों का समर्थन है- देवेंद्र फडणवीस, MVA सरकार में हिंदुत्व का अपमान हुआ है- देवेंद्र फडणवीस, हम एकनाथ शिंदे को समर्थन देंगे- देवेंद्र फडणवीस।
➡महाराष्ट्र से बहुत बड़ी खबर, एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, BJP के समर्थन से शिंदे महाराष्ट्र के CM बनेंगे, एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए CM होंगे- फडणवीस, एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, शाम 7.30 बजे CM पद की शपथ लेंगे एकनाथ शिंदे, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देवेंद्र फडणवीस ने किया एलान, आज सिर्फ एकनाथ शिंदे ही CM पद की शपथ लेंगे।