दलित साहित्य के प्रती सांस्कृतिक मंत्रालय उदासीन नव दलित संघ मे रोस साहित्य अकादमी को लिखा पत्र

नव दलित लेखक संघ ने संस्कृति मंत्रालय और साहित्य अकादमी को लिखा पत्र





          दिल्ली। सस्कृति मंत्रालय और साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में हुए तीन दिवसीय (16 जून से 18 जून 2022) अंतर्राष्ट्रीय साहित्य उत्सव के संदर्भ में नव दलित लेखक संघ ने संस्कृति मंत्रालय और साहित्य अकादमी को पत्र लिखा है। जिसमें देश भर से करीब पिचासी दलित साहित्यकारों ने माना कि अंतर्राष्ट्रीय साहित्य उत्सव में दलित संगठनों से भी दलित साहित्यकारों को बुलाया जाना चाहिए था। साथ ही उक्त कार्यक्रम में दलित विमर्श से जुड़ा सत्र अलग से रखा जाना चाहिए था। पत्र में यह भी निवेदन किया गया कि भविष्य में इस तरह के होने वाले कार्यक्रमों में दलित संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि साहित्यकारों को भी बुलाया जाना चाहिए। सर्वविदित है कि आज दलित साहित्य न सिर्फ देश भर में लिखा पढ़ा जा रहा है बल्कि विदेशों में भी इसकी स्पष्ट पहचान बन चुकी है। देश विदेश के विविध कॉलेज और यूनिवर्सिटी आदि के पाठ्यक्रमों में दलित साहित्य पढ़ाया जा रहा है, इसलिए किसी भी संदर्भ में दलित साहित्य की अनदेखी नहीं की जा सकती है।


       पत्र लिखने से पूर्व नव दलित लेखक संघ ने शिमला में हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम के संदर्भ में पहली मीटिंग ऑनलाइन 18 जून को की थी। जिसकी अध्यक्षता नदलेस के वर्तमान अध्यक्ष डा अनिल कुमार ने की थी और संचालन महासचिव डा. अमित धर्मसिंह ने किया था। मीटिंग में कर्मशील भारती, डा. हंसराज सुमन, पुष्पा विवेक, राजन तनवर, डा. कौशल पंवार, आर. पी. सोनकर, चितरंजन गोप लुकाटी, डा. हरकेश राठी, डा. शंकर लाल आदि ने उक्त संदर्भ में विचार रखे थे। सभी ने माना था कि उक्त संदर्भ में उचित संज्ञान लिया जाना चाहिए। इनके अतिरिक्त मीटिंग में उपस्थित साहित्यकार आर. सी. मीणा, प्रदीप कुमार ठाकुर, लोकेश चौहान, गीता कृष्णांगी, ज्योति पासवान, कार्तिक चौधरी, योगेंद्र सिंह, मोहन लाल सोनल मनहंस, नरेश संघवाहिया, डा. विजय लाल बैरवा, अरविंद भारती, प्रदीप कुमार गौतम, बृजपाल सहज, नवीन कुमार, राज बंशी, रितेश रावत, दीपक कुमार,श्रीलाल बौद्ध आदि दलित साहित्यकारों ने भी उक्त बात का समर्थन किया था। इस संदर्भ में नव दलित लेखक संघ ने 24 जून 2022 को दूसरी मीटिंग ऑफलाइन रखी। जिसकी अध्यक्षता पुनः डा. अनिल कुमार ने की और संचालन डा. अमित धर्मसिंह ने किया। मीटिंग में प्रमुख रूप से कर्मशील भारती, बंशीधर नाहरवाल, डा. राजन कुमार, डा. नरेश कुमार टांक, महिपाल, डा. सुरेंद्र कुमार, डा. हरकेश राठी, बृजपाल सहज, आर. सी. विवेक, पुष्पा विवेक, रोक्सी, डा. अमिता मेहरोलिया, डा. गीता कृष्णांगी, उमर शाह आदि साहित्यकार उपस्थित रहे और उक्त संदर्भ में अपने विचार तथा मत रखे। सर्वसम्मति से माना गया कि उक्त संदर्भ में संस्कृति मंत्रालय और साहित्य अकादमी को पत्र लिखा जाना चाहिए, ताकि भविष्य में होने वाले संबंधित कार्यक्रमों में दलित साहित्यकारों की उचित उपस्थिति हो सके। 

          तत्पश्चात, पत्र लिखकर सार्वजनिक किया गया जिसका समर्थन करने वाले दलित साहित्यकारों में रतनकुमार सांभरिया, डा. हरिकेश गौतम, रिछपाल विद्रोही, हरीश पांडल, राजेंद्र कुमार राज़, भूपसिंह भारती, आर. एस. आघात, डा. राकेश डाबरिया, असंघघोष, समय सिंह जोल, अंजलि, सौरन सिंह बौद्ध, गोपेन्द्र कुमार सिन्हा गौतम, रामश्रेष्ठ दीवाना, कश्मीर सिंह, बी. एल. तोंदवाल, वचन मेघ, सरिता भारत, श्याम निर्मोही, डा. खन्ना प्रसाद अमीन, एन. प्रीति बौद्ध, अनिल बिडनाल, अनिल कुमार गौतम, अजय यतीश, मास्टर भूतराम जाखल, अमित रामपुरी, भीम राव गणवीर, राम स्नेही विनय, सतीश खनगवाल, धीरज वनकर, राजेंद्र सजल, डा. नाविला सत्यादास, उमेश राज, डा. सुमित्रा मेहरोल, वाई, एस. विद्रोही, रामसूरत भरद्वाज, बुद्धि सागर गौतम, जसवंत सिंह जन्मेजय, जयराम पासवान, दीपक मेवाती आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।


प्रेषक :


डा. अमित धर्मसिंह

महासचिव, नदलेस

01/07/2022

9310044324

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
कांधला शामली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता मैं सीनियर वर्ग मैं 1912 19 से 2212 19 तक दिल्ली में हुई प्रतियोगिता मैं सरिता ने सब जूनियर वर्ग मैं 1.1.2020 से 16 1.2020  तक छत्तीसगढ़ में  होने वाली प्रतियोगिता में रितिका  और पूजा ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त
Image