वाल्मीकि समाज की जनहित समस्याओं का समाधान कराने की मुख्यमंत्री से की मांग
अरविंद झंझोट आज दिनांक 19 सितंबर 2022 को प्रातः 11:00 भारतीय अनुसूचित जनजागृति समिति एवं राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के अध्यक्ष अरविंद झंझोट के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मान्य मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते हुए कहां की उत्तर प्रदेश की समस्त नगर पालिका परिषद में वर्ष 2006 में जो संविदा सफाई कर्मचारी लगे थे उन सफाई कर्मचारियों को अभी तक परमानेंट नहीं किया गया है इन सभी संविदा सफाई कर्मचारियों को परमानेंट नियमित किया जाए और जो ठेके व्यवस्था में सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं उन सभी सफाई कर्मचारियों को भी नियमित किया जाए उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकायों में स्वास्थ विभाग में ऊर्जा विभाग में आदि समस्त विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरा जाए और उत्तर प्रदेश की नगर पालिका परिषदों में संविदा सफाई कर्मचारी जिनकी मृत्यु हो गई है उनके परिवारों से उनके स्थान पर उनके परिवार से मृतक आश्रित के रूप में सेवा में लिया जाए और जो लोग ठेके व्यवस्था मैं कार्यरत रहे सफाई कर्मचारी ओं को हटाए गए हैं उन सभी हटाए गए ठेका सफाई कर्मचारियों को उन्हें वापस सेवा में लिया जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रदेश स्तर पर वाल्मीकि समाज के लोगों को प्रत्येक गांव में 5 सफाई कर्मचारी वाल्मीकि समाज से भर्ती कराए जाने की मांग की और श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जी से कस्बा थाना भवन निवासी नूरी पत्नी वहीद एवं नसीम पुत्र वहीद जो मोहल्ला शाह विलायत मैं लगभग 35 वर्षों से कच्चे मकान में निवासरत थे उनका मकान परियोजना डोडा विभाग द्वारा स्वीकृत होकर बनाया गया जिसमें उनकी दो किस्त भेजी गई इन लोगों द्वारा पूर्ण मकान बना दिया गया उसके पश्चात डूडा विभाग द्वारा इन्हें नोटिस भेजकर दो किस्तों का भेजा गया पैसा वापस करने के लिए नोटिस भेजा गया है और इनका मकान नोटिस में तालाब की तालाब की जगह बताई गई है उक्त संबंध में अरविंद झंझोट ने श्रीमान जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध करते हुए बताया की कस्बा थाना भवन में सहारनपुर दिल्ली बाहरी मार्ग पर जो तालाब था उस तालाब को क्षेत्रीय पूर्व मंत्री माननीय सुरेश राणा जी द्वारा सौंदर्य करण करा कर सुंदरता पूर्व बनाया गया है अतः इनके नोटिस रद्द करा कर के इनकी रुकी हुई तीसरी किस्त भिजवाने का अनुरोध किया है ज्ञापन देने वालों में अरविंद झंझोट रामस्वरूप बाल्मीकि जिलाध्यक्ष वर्गिस झंझोट कुमारी काजल वाल्मीकि ओमपाल सिंह वाल्मीकि अरुण झंझोट एडवोकेट राव आरिफ डॉ सुरेश चंद नंदू प्रसाद वाल्मीकि विनोद सेन प्रमोद कश्यप रविंद्र कुमार चंदेलिया राकेश पहीं वाल परमिंदर कुमार बृजपाल झंझोट महावीर झंझोट नूरी मोहम्मद नसीम मोहम्मद नवाब डॉक्टर ओमपाल सिंह सुखबीर सिंह आदि शामिल रहे