4 साल से गुमशुदा पति की लाश घर में ही 6 फीट गहरे गड्ढे में मिली पत्नी ने ही की थी हत्या गाजियाबाद November 15, 2022 • मनोज पंवार *जिला गाजियाबाद में सविता ने बॉयफ्रेंड अरुण संग मिलकर पति चंद्रवीर की हत्या कर दी। लाश को अरुण के घर में 6 फुट गहरा गड्ढा खोदकर दबा दिया। 4 साल बाद केस खुला। दोनों अरेस्ट हैं।