शामली नगर पालिका परिषद शामली द्वारा गांव लिलोन में फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया जिसका उद्घाटन (अपर निदेशक नगरीय निकाय लखनऊ) ने किया
मुख्य अतिथि के रुप में पधारे डॉ0 असलम अंसारी (अपर निदेशक नगरीय निकाय लखनऊ) ने नगर पालिका परिषद शामली द्वारा 5 करोड़ 21 लाख की लागत द्वारा लगाए गए फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करते हुए कहा नगर व आस पास से जो कूड़ा इकट्ठा होगा उसका प्लांट द्वारा खाद बनाया जाएगा जिससे गंदगी समाप्त होगी और वातावरण भी शुद्ध रहेगा उन्होंने कहा नगर पालिका द्वारा यह सराहनीय कदम है इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे डॉ0 असलम अंसारी (अपार निदेशक नगरीय निकाय लखनऊ) का सुरेंद्र सिंह (अधिशासी अधिकारी) प्रशासक नगर पालिका परिषद शामली ने फूलों का बुकका देकर सम्मानित किया इस अवसर पर नगर पालिका परिषद शामली प्रशासन सुरेंद्र सिंह (अधिशासी अधिकारी), व नगर पालिका परिषद शामली के अन्य पदाधिकारी व जल निगम के अधिकारी मौजूद थे