भाकियू ने कचहरी गेट पर लगाई बैरिकेडिंग उखाडी, पुलिस से जमकर नोंकझोंक, सडक पर ही धरना शुरू
मुजफ्फरनगर। कचहरी के गेट पर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को उखाड़ फेंक दिया, जहां पर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं द्वारा जमकर हंगामा भी किया। भारतीय किसान यूनियन के
आंदोलन को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था, जहां पर उनके साथ नोकझोंक भी हुई, वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के द्वारा जमकर हंगामा करते हुए कचहरी गेट पर पहुंच गए, जहां पर उनके द्वारा गेट पर अंबेडकर की मूर्ति के पास ही धरना शुरू कर दिया गया। आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा घोषणा की गई थी कि वह सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसको लेकर एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था, लेकिन जैसे ही सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता व कार्यकर्ता पहुंचे, तो पुलिस के हाथ-पैर फूल गए और भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के द्वारा जमकर हंगामा करते हुए जगह-जगह पर लगी बैरिकेडिंग को उखाड़ फेंक दिया गया, जहां पर पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई।