अरुणाचल तवांग जाट बलवान जय भगवान जाट सिख रेजीमेंट की हुंकार चीनी सेना हलकान

 तवांग  अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में यांगत्से क्षेत्र वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी पर 9 दिसंबर को चीनी सैनिकों के साथ झड़प


में भारतीय सेना के जाट सिख रेजीमेंट एवं कश्मीर राइफल्स के जवानों ने बड़ी बहादुरी के साथ चीन की सेना के 300 जवानों को बलपूर्वक करते हुए भारतीय सीमा से बाहर धकेल दिया जिनकी बहादुरी के कारण यथास्थिति को एकतरफा ढंग से बदलने वाली पीएलए सेना के मंसूबों को नाकाम कर दिया घटना पर मौजूद सूत्रों ने एन आई को बताया की तीन अलग-अलग डालिए ना जम्मू कश्मीर राइफल्स जाट रेजीमेंट सिख लाइट इन्फेंट्री से संबंधित सैनिक पिछले हफ्ते उस वक्त झड़प के स्थान पर मौजूद थे जब चीनियों ने क्षेत्र में यथास्थिति को एकतरफा बदलने की कोशिश की थी