न्याय के लिए ठोकर खाने को मजबूर राम आसरे अंबेडकरनगर रिपोर्टर पंकज कुमार

 अम्बेडकर नगर न्यूज।


 थाना  जहांगीरगंज पुलिस प्रशासन व क्षेत्रिय लेखपाल  नहीं दिला पा रहे  न्याय दर दर ठोकर खाने पर मजबूर पीड़ित राम आसरे।


भाई ने भाई के ऊपर लगाया हिस्सा न मिलने पर जमीन कब्जा करने का आरोप।

संवाददाता पंकज कुमार अम्बेडकर नगर जिले 

तहसील आलापुर क्षेत्र निकट अंतर्गत ग्राम धनसूरपुर थाना जहांगीरगंज पीड़ित राम आसरे पुत्र बिजयी के सगे चुलबुल भाई है। जो कि आबादी की जमीन बटवारा होने के बाद चुलबुल द्वारा सगे भाई राम आसरे की जमीन को जबरदस्ती कब्जा कर रहा है। आपको बता दें कि  जिसकी शिकायत पीड़ित राम आसरे ने शिकायत पत्र आलापुर उपजिलाधिकारी को देकर न्याय की लगाई गुहार। लेकिन आज तक  कोई कार्रवाई नहीं हुई पीड़ित

पीड़ित राम आसरे ने थाना जहांगीरगंज से लेकर उच्यअधिकारियों तक अपनी शिकायत पत्र दिया और अपनी बात कही लेकिन आला अधिकारियों ने इनकी एक भी बात नहीं सुनी अधिकारियों ने  पीड़ित राम आसरे को गणेश परिक्रमा का  चक्कर लगाने पर किया मजबूर।

वही पीड़ित राम आसरे ने कहा की इसकी शिकायत पत्र दिया थाना जहांगीरगंज को भी दिया लेकिन चुलबुल और चुलबुल के दो लड़के दबंगई के साथ निर्माण हमारी जमीन पर करा रहे है ।और शासन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है सवाल बहुत बड़ा लिखित शिकायत पत्र देने के बाद भी जिम्मेदार लेखपाल व थानाध्यक्ष विजय तिवारी द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना करने से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। कार्यवाही ना होने से अधिकारियों के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर किन कारणों से पीड़ित को न्याय नहीं दिला पा रहे है। यह प्रशासन के ऊपर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। आखिर पीड़िता जाए तो जाए कहां,पीड़ित ने यह भी बताया कि चुलबुल के लड़के जान से मारने की धमकी भी दे रहा है  और जबरदस्ती जमीन को मेरी हथिया ले रहा है। बिपक्षी के डर से पीड़ित और पीड़ित का परिवार डर से सहमा हुआ है।

थाना  जहांगीरगंज पुलिस प्रशासन  व क्षेत्रिय लेखपाल नहीं दिला पा रहे  न्याय दर दर  की ठोकर खाने पर मजबूर पीड़ित राम आसरे।,

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image
बागपत इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर एवं ग्रामीणों मे झड़प एनकाउंटर करने का आरोप देवेंद्र चौहान
Image
दो_शब्द_प्रेम_के..... बहुत सुंदर कहानी है पढ़ना जरूर एक देवरानी और जेठानी में किसी बात पर जोरदार बहस हुई और दोनो में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे का मुँह तक न देखने की कसम खा ली और अपने-अपने कमरे में जा कर दरवाजा बंद कर लिया। परंतु थोड़ी देर बाद जेठानी के कमरे के दरवाजे पर खट-खट हुई
Image
हरामखोर एएसपी बागपत गली के गुंडे की तरह गाली देते हुवे उल्टा चोर प्रत्याशी उठा ले गया देखें वीडियो
Image