तहसील दिवस बडौत पर श्रमिक एसोसिएशन बडौत के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा के नेतृत्व में बडौत में नौकरी करने वाले श्रमिकों का साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर जोर दार प्रदर्शन।
प्रशासन को दी चेतावनी आगामी बुधवार साप्ताहिक मार्किट बंदी के दिन 11 जून को मार्केट खुलने पर करेगे नेहरू मूर्ती पर चक्का जाम।
श्रमिक बोले हमे रविवार को भी अवकाश नहीं मिलता। अवकाश मांगने पर दुकान दार काट लेते हैं एक दिन का वेतन।
इससे हम श्रमिक अपने घरेलू काम नहीं निपटा पाते।
बुधवार साप्ताहिक मार्किट बंदी के आदेश हैं। यदी बुधवार को मार्केट बंद हो तो हमें अवकाश मिल जाए गा।
लेकिन बडौत में बुधवार साप्ताहिक मार्किट बंदी के दिन भी मार्केट गुलजार रहता है। इससे हमे अवकाश नहीं मिलता।
यदी 11 जून आगामी बुधवार को साप्ताहिक मार्किट बंदी के दिन भी मार्केट गुलजार रहता है तो हम नेहरू मूर्ती पर प्रदर्शन कर चक्का जाम करेगे।
साप्ताहिक मार्किट बंद रहने से व्यापारियों को भी नुकसान नहीं होगा।
तथा आम नागरिकों को भी एक दिन सड़कों पर ट्रैफिक जाम अतिक्रमण प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी।
उनके साथ सचिन कुमार, भीम सिंह, सोहन शर्मा,अली खान
फरीद कसार,रवी तोमर, एडवोकेट अमित वसिष्ठ थे।