डीएम शामली कांधला के गरीबों की पुकार सुनो न्याय की आस अंधेरे में प्रकाश आप हो

 ब्रेकिंग कांधला


 *कांधला कैराना बायपास रोड  पर  पूर्व चेयरमैन  पुत्र के द्वारा कब्रिस्तान व सती चमारान  की भूमि को  राजस्व विभाग के अधिकारियों से साठगांठ कर फर्जी तरीके से अपने नाम दर्ज करा कर  भू माफियाओं को करोड़ों रुपए मै  बेच  दी


हरिजन समाज के लोगो  के द्वारा कई बार शिकायत करने पर भी जिलाधिकारी महोदय, कमिश्नर महोदय, एसडीएम महोदय ने कोई कार्यवाही नहीं की । सती चमारान की भूमि को भू माफिया से कब्जा मुक्त कराने के लिए सैकड़ों लोग तंबू लगाकर धरने पर बैठे*