कुख्यात अनिल दुजाना मुठभेड़ में ढेर भाई का आरोप कड़कड़डूमा कोर्ट से उठाया मेरठ में एनकाउंटर

 कोर्ट से उठाकर लाए और कर दिया अनिल दुजाना का एनकाउंटर? 



बड़े भाई ने लगाए विस्फोट आरोप_


 पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को मेरठ में एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया था. एसटीएफ चीफ अमिताभ यश के अनुसार, मेरठ के एक गांव में एसटीएफ की टीम ने दुजाना को घेर लिया था. दुजाना ने बचने के लिए टीम पर गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया. मगर एसटीएफ चीफ के इस दावे को अनिल दुजाना के भाई ओम प्रकाश ने सिरे से खारिज कर दिया है. उनका आरोप है कि अनिल कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर करने के लिए गया था, वहां से एसटीएफ ने उसे उठाया और मेरठ लाकर एनकाउंटर कर दिया.


अनिल दुजाना के भाई ओम प्रकाश ने कहा, “ये कोर्ट कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर करने के लिए गया था…


फिर इसको अलग गाड़ी में बैठाकर एनकाउंटर कर दिया. 


अभी उसको 20 दिन ही हुए थे जेल से आए हुए. 


भाई को कड़कड़डूमा कोर्ट से उठाकर लाए थे मेरठ में. 


इसके साथ दो लड़के (रकम और योगेश) थे उन्हें अलग कर दिया था इससे. 


पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी दुजाना गांव में लेकर जाएंगे.✍🏻