U P भाजपा सांसद जगदंबिका पाल के काफिले से एक्सीडेंट दो की मौत मृतक परिजन डरे सहमे कहीं उल्टी मृतक पर ही ना हो जाए FI R नही न्याय इतिहास
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में भाजपा सांसद जगदंबिका पाल के काफिले से एक्सीडेंट में दो राहगीरों की मौत लोग सदमे में कहीं उल्टा कैसे ना हो जाए मर्तको पर ही ऐसा कहते सुने उत्तर प्रदेश में क्या कानून व्यवस्था इस कदर गिर चुकी है की एक्सीडेंट होने पर मृतक परिवार से संबंधित लोग उल्टा घबरा जाए की न्याय की जगह कहीं एक्सीडेंट में करने वाले लोगों पर ही एफआईआर दर्ज न हो जाए