शामली श्रद्धालुओं द्वारा तुलसी विवाह का भव्य दृश्य एवं विशाल भंडारे का पान कर भक्ति में झूमते विष्णु भक्त

 शामली 

कार्तिक मास मे श्रद्धाओ द्वारा तुलसी विवाह बडी ही श्रद्धा पूर्वक व धूमधाम के साथ सम्पन्न

हुआ और श्रद्धाओ द्वारा भजन कीर्तन से सभी भक्तजन झूम उठे इस के बाद विशाल भंडारे का अयोजन किया गया जिसमें भक्तों प्रशाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया 

कार्तिक मास मे  कथा सुन रहे भगवान विण्णु हरि भक्तों द्वारा पुरानी सब्जी़ मंडी  में स्थित  सिद्धपीठ  अठ्ठेवाला देवी  मंदिर  मे तुलसी विवाह बडी ही श्रद्धा पूर्वक आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम पं० शिवम पाण्डे ने मुख्य यजमान के रूप में पधारे अरविन्द कौशिक  जिला अध्यक्ष  अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण सभा से तुलसी विवाह का विधि पूर्वक पूजन कराकर शुभारम्भ कराया जिसमे वर पक्ष मे अरविन्द कौशिक व 

वधू पक्ष मे लाला सोनू व देशपाल कश्यप बनाकर पं० शिवम पाण्डे ने भगवान श्री  शालिग्राम का तुलसी माता का विवाह बडी ही श्रद्धा पूर्वक सम्पन्न कराया इसके उपरान्त सभी श्रद्धालुओ ने

कन्या दान करते हुए 

भगवान श्री  शालिग्राम जी के गोले सहित तिलक किया 

और  सुंदर  सुंदर वस्त्र  भेंट किये इस के बाद सभी श्रद्धालुओं ने भगवान श्री शालिग्राम व तुलसी माता के

सुंदरी सुंदर भजन कीर्तन किया जिससे सारा क्षेत्र भक्तिमय  हो गया। इस के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रशाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया इस अवसर पर पं० प्रदीप पाण्डे,

अरविन्द कौशिक, लाला सोनू कुमार, पं० शिवम पाण्डे, कार्तिक कौशिक, 

शर्मिष्ठा  कौशिक,  बबिता कोशिश ,प्रेमलता,कमलेश,सन्तोष,सीमा,वन्दना,मन्जू,अनिता, शालु कौशिक, मोनू कौशिश, शिवानी,बीणा, बबिता, प्रमिला, कृष्णा  देवी

अनिता,पूनम,उषा आदि श्रद्धालु गण उपस्थित रहे

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
कांधला शामली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता मैं सीनियर वर्ग मैं 1912 19 से 2212 19 तक दिल्ली में हुई प्रतियोगिता मैं सरिता ने सब जूनियर वर्ग मैं 1.1.2020 से 16 1.2020  तक छत्तीसगढ़ में  होने वाली प्रतियोगिता में रितिका  और पूजा ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त
Image