पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में कैंडल मार्च पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारो की गूंज के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि संवाददाता फैसल मलिक जलालाबाद

 पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध नगर में प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला गया। 


संवाददाता:फैसल मलिक


कैंडल मार्च निकाल कर दी मृतक पर्यटकों को भावपूर्वक श्रद्धांजलि। पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे।



जलालाबाद कस्बे के तीतरों मार्ग से पहलगाम में आंतकवादियों द्वारा कायरता पूर्ण हमले में शहीद होने वाले भारतीयों की याद में कैंडल मार्च पूर्व जिला पंचायत सदस्य शेर सिंह राणा, नगर पंचायत वार्ड 09 सभासद पति राशिद मलिक, सोनू, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश राणा के नेतृत्व में शुरू किया गया। पहलगाम में हुए शहीदों के हमले का बदला लेने की भारत सरकार से मांग करते हुए कैंडल मार्च में शामिल लोग मेंन बाजार पहुंचे।‌ यहां से पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बंबा चौक पहुंचे।‌ जहां पर आंतक वादियों में उनके सरपरस्तो को नेस्तनाबूद करने की मांग की गई। बंबा चौक से कटहरा बाजार होते हुए कैंडल मार्च में शामिल लोग मोती बाजार पहुंचे। मोती बाजार से इंदिरा द्वार पर हमले में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाई गई। यहां पर कैंडल प्रज्वलित करने के पश्चात मार्च में शामिल लोगों ने आंतक वादियों का सफाया, पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की मांग की गई।कैंडल मार्च में सभासद पति राशिद मलिक,सभासद राशिद चौधरी, पूर्व सभासद इस्तखार चौधरी,बबलू प्रधान, शेखर राणा,साजिद मलक,राजेंद्र भगत जी, डॉ आसिफ़ राव,सलीम खान,नसीम मलक,रविंद्र प्रधान जोगी,अखलाक मलिक, सोनू खान,अली खान,हैदर कुरैशी,डॉ सनव्वर राव,आसू कुरैशी,मुंतज़िर चौधरी,सोनू मलक,हामिद चौधरी, फैज़ चौधरी, शाहाबाज़,मलिक,शादान शाह, अफ्फान मलिक,अन्य रहे।

Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
फोरम मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट,,, जे एफ एम एल टी इंडिया के तत्वाधान में नेशनल लेवल के वेबिनार का आयोजन
Image
पश्चिमी यूपी के आठ जिलों में नहीं बिकेंगे पटाखे, सुप्रीम फरमान
Image