हिंदी पत्रकारिता दिवस को शामली उपजा ने बड़ी धूमधाम से मनाया

 उपजा संगठन द्वारा  हिंदी पत्रकारिता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया 



शामली 

 उपजा के उत्तर प्रदेश सचिव गौरव कुमार के निर्देश पर जिला शामली उपजा संगठन के तत्वाधान में  रेलपार में स्थित प्रवीण निर्वाल के आवास पर शौकीन सिद्दीकी की अध्यक्षता में व अरविंद कौशिक के संचालन में हिंदी पत्रकारिता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया

गया जिसके मुख्य अतिथि अजय बावरा रहे इस अवसर पर  राष्ट्र के सजग प्रहरी पत्रकारों को मल्यार्पणकर सम्मानित किया गया और उपजा के पदाधिकारयो द्वारा खबरें उत्तर प्रदेश समाचार पत्र में सहारनपुर मंडल प्रभारी बनने पर सूरज कौशिक को सम्मानित  किया गया बैठक को संबोधित करते हुए अजीत श्रीवास्तव ने कहा पत्रकारिता समाज का आईना होता है जो समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का कार्य करता है चौधरी प्रवीण निर्वाल  ने कहा संगठन में बड़ी ताकत होती है इसलिए पत्रकारों को एक दूसरे के प्रति समर्पित रहकर संगठित रहना चाहिए

 पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कौशिक ने कहा पत्रकारिता व पित पत्रकारिता में अंतर होता है इसलिए पत्रकार को पत्रकारिता एक मिशन के रूप मे मानते हुये निष्पक्षता व जिम्मेदारी और जनहित के कार्यों पर खरा उतरना चाहिए। उन्होने कहा

 पत्रकारों को  समाज और देशहित मे सर्वोपरि मानकर पत्रकारिता करने का संकल्प ले और पीडित व्यक्ति की आवाज मजबूती से उठाये जिससे उसे न्याय मिल सके आयोजित

कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओं को पुष्पहार पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  कर रहे शौकीन सिद्दीकी की कर्मनिष्ठा, संगठनात्मक योगदान और बेहतरीन नेतृत्व क्षमता को विशेष रूप से सराहा गया। 

रामकुमार व सुरज कौशिक ने कहा कि ईमानदार और निडर पत्रकारिता ही लोकतंत्र की असली ताकत है इस अवसर पर अरविन्द कौशिक मनोज पवार अनिल कौशिक अजित श्रीवास्तव परविण निरवाल शौकीन सिद्दीकी अजय बावरा सुमित कौशिक मनोज कालखण्डे सूरज कौशिक रामकुमार राकेश गोपाल भानुप्रताप उपाध्याय गौरव कुमार मसरूर अंसारी आदि उपस्थित रहे 

Comments
Popular posts
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
चौथी अर्थव्यवस्था होठो पर लाली पेट खाली बातों में दलाली, हवा सिंह सांगवान
Image
शामली पालिका सफाई नायक जितेंद्र चंद्र की जांच को ज्ञापन अरविंद झंझोट
Image
वीपी सिंह सामाजिक न्याय के प्रखर प्रहरी, मास्टर विजय सिंह
Image