आज 5:00 बजे तक की कुछ छोटी बड़ी घटनाएं अलीगढ़ मंडल से आंखों देखेअलीगढ़ ईएमयू पैसेंजर का एक डब्बा हुआ बेपटरी,कोई हताहत नही*
पुरानी दिल्ली से अलीगढ़ आने वाली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन का बरछी बहादुर पुल के निकट हुआ ड्रिलमेंट,दिल्ली से अवैध रूप से बिना बिल का माल लाने वाले लोगों के द्वारा कपड़े के बंडल फेंकने पर पहिए के नीचे आने से ट्रेन का एक डिब्बा उतरा पटरी से।यात्रियों में मची अफरा- तफरी और भगदड़।कोई नहीं हताहत,बड़ी घटना होने से टली।घटना से रेल अधिकारियों में मचा हड़कंप।आनन-फानन में रिलीफ टीम के साथ पहुंचे रेल अधिकारी मौके पर, रेलवे की रिलीफ टीम जुटी मरम्मत में, ड्रिलमेंट के बाद दिल्ली कानपुर रेलयातायात बाधित हो गया है।झटका लगने पर यात्रियों में अफरा तफरी और भगदड़ मच गई।उस डिब्बे में सवार युवा यात्री तो कूद कर भाग निकले।मुकेश कुमार सीनियर डीएसपी रेलवे अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से अलीगढ़ आ रही ई एम यू पैसेंजर संख्या 64152 का रेलवे स्टेशन से पूर्व ड्रिल मेंट हो गया। ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई है।प्रथम दृष्टया जांच में कपड़े के बंडल के पहियों के नीचे आने के कारण ड्रिल मेंट होने की आशंका लग रही है।ड्रिल मेंट के चलते दिल्ली कानपुर रेल यातायात बाधित हुआ है।ट्रैक की मरम्मत कराकर शीघ्र यातायात सुचारू कराने का प्रयास किया जा रहा है
👉 *बन्नादेवी क्षेत्र में पतंग लूटने के चक्कर में किशोर छत से गिरा,गंभीर घायल*
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के कोयला वाली गली निवासी आकाश(11 वर्षीय) किशोर आज दोपहर अपने घर की छत पर खड़े होकर पतंग लूट रहा था।तभी पतंग की डोर को पकड़ने के लिए छत पर दौड़ा और डोर हाथ से निकल गई,लेकिन वह छत से नीचे गिर गया।गिरने की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और उन्होंने आकाश को परिजनों की मदद से उठाकर तुरंत जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार जारी है। घटना से परिजनों में मायूसी छा गई है
👉 *नुमाइश प्रबंधन ने नुमाइश मैदान की मस्जिद में बिना अनुमति हुए निर्माण को हटवाया*
नुमाइश मैदान स्थित मस्जिद में दो-तीन दिन में प्रबंधन ने गुपचुप तरीके से निर्माण करा दिया।नुमाइश मैदान में बनी मस्जिद में आसपास के लोग नमाज पढ़ने आते हैं।मस्जिद में एक हिस्सा खुला है।दो-तीन दिन पहले मस्जिद प्रबंधन ने बिना नुमाइश प्रबंधन की अनुमति के ही निर्माण कर दिया है।बाउंड्रीवॉल लगाकर रैलिंग खड़ी कर दी।जंगला लगा दिया।इसकी जानकारी नुमाइश बाबू पीयूष साराभाई को हुई।उन्होंने अफसरों को इसकी सूचना दी।अफसरों ने बिना अनुमति हुए निर्माण को हटाने के निर्देश दिए।नुमाइश प्रबंधन ने तत्काल इसे हटवा दिया।कुछ लोगों ने विरोध भी किया।अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोग एकत्रित होकर मस्जिद पर पहुंचे।समझा- बुझाकर उन्हें लौटा दिया गया।एडीएम सिटी राकेश मालपाणि ने बताया कि किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं होगा।
👉 *विवि परिसर में अब 16 दिसंबर से पहचान पत्र दिखाने पर ही मिलेगा प्रवेश*
डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी और पालीवाल पार्क परिसर में 16 दिसंबर से छात्र-छात्राओं को पहचान पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।कुलपति डॉ अरविंद कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में अतिथि गृह में बैठक हुई।जिसमें तय किया गया कि दोनों परिसर में सभी वरिष्ठ शिक्षक औचक निरीक्षण करेंगे।अनाधिकृत प्रवेश पर सख्ती की जाएगी।प्रॉक्टोरियल बोर्ड विश्वविद्यालय में बिना किसी कारण के घूमने वालों को चिन्हित करेगा।खंदारी परिसर में प्रो. बिंदु शेखर शर्मा,प्रो.पीके सिंह जिम्मेदारी संभालेंगे।दाऊ दयाल संस्थान को केंद्र बनाया जाएगा।निदेशक प्रो. शरद चंद्र उपाध्याय अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे।पालीवाल पार्क परिसर में प्रो. मोहम्मद अरशद, डॉ अखिलेश सक्सेना,डॉ राजीव कुशवाहा,डॉ नीलम यादव,डॉ आरबी सिंह,डॉ मोहम्मद हुसैन, डॉ पल्लवी आर्य,डॉ रंजीत भारतीय अनुशासन का काम संभालेंगे।रोजाना की रिपोर्ट कुलपति को देनी होगी।बैठक में चीफ प्रॉक्टर प्रो.मनोज श्रीवास्तव,प्रो. शरद उपाध्याय,डॉ जयसवाल गौतम,डॉ अर्चना सिंह, डॉ एके सक्सेना,डॉ राजेश कुशवाहा,कौशल राना मौजूद रहे।
👉 *लॉ फैकल्टी के छात्रों द्वारा राष्ट्र विरोधी नारे लगाए जाने पर भाजपाइयों ने एसएसपी को दिया ज्ञापन*
एएमयू में राष्ट्र विरोधी एवं हिंदुत्व विरोधी नारे लगाए जाने पर लॉ फैकल्टी एवं अन्य संकाय के छात्रों पर दंडात्मक कार्यवाही कराए जाने के संदर्भ में भाजपाइयों ने एसएसपी को ज्ञापन दिया।भाजपाइयों ने कहा कि एएमयू अलीगढ़ के विधि संकाय अन्य संकाय के छात्रों द्वारा नागरिकता बिल कानून के विरोध में मार्च निकाल कर एक बार फिर साबित कर दिया कि एएमयू में देश विरोधी मानसिकता एवं नई पीढ़ी को बरगलाने का काम इन घटनाओं द्वारा किया जा रहा है और सड़क पर उतर कर राष्ट्र विरोधी एवं हिंदुत्व विरोधी नारे लगाकर पूर्णतः साबित कर रही है कि यह भारत देश में रहकर राष्ट्र के कानून को नहीं मानते और एएमयू इंतजा मियां से यह गुजारिश की है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।भाजपाइयों ने कहा कि राष्ट्रीय एवं हिंदुत्व तथा एएमयू की प्रतिष्ठा व लोकप्रियता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से दंडनात्मक कार्रवाई कर इन्हें एएमयू कैंपस से बाहर निकाल दिया जाए।नहीं तो भारतीय जनता युवा मोर्चा जेल भरो आंदोलन कर अलीगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन की अलख जगाएगा।
👉 *चिकित्सा विभाग के विशेष सचिव ने सीएमएस डॉ.याचना का तबादला मैनपुरी के जिला अस्पताल में किया*
स्वास्थ्य विभाग में वैलनेस सेंटरों के लिए खरीदे गए 9 करोड़ के सामान में हुए घोटाले की आंच मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बाद दीनदयाल अस्पताल की सीएमएस डॉ याचना शर्मा तक पहुंची है।इस प्रकरण में शासन के चिकित्सा अनुभाग में विशेष सचिव हेमंत कुमार ने उनका तबादला मैनपुरी के जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में कर दिया है।शासन से आए पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि डॉ याचना शर्मा तत्काल कार्यभार ग्रहण कर उसका प्रमाण शासन को अवगत कराए।शासन स्तर से अब तक सीएमओ व सीएमएस पद पर नई नियुक्ति नहीं की गई है।ऐसे में यहां कौन आएगा इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
👉 *गांधी पार्क थाना क्षेत्र के छर्रा अड्डे के पास बाइक सवार एक युवती से सोने की चेन लूटकर हुए फरार*
गांधी पार्क थाना क्षेत्र के छर्रा अड्डे के पास बाइक सवार एक युवती से मारपीट कर गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।अचल ताल निवासी सरिता सारस्वत पुत्री स्व. कुलदीप सारस्वत किसी काम से छर्रा अड्डा स्थित पीएनबी गई थी।वहां से लौटते समय रास्ते में एक महिला और एक युवक बाइक पर आए। महिला से गाली-गलौज शुरू कर दी।इसी बीच बाइक सवार युवक ने गले से सोने की चेन तोड़ ली। सरिता के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। स्थानीय लोगों को आता देखकर बाइक सवार धमकी देते हुए भाग गए।इंस्पेक्टर शंभूनाथ सिंह के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला मारपीट का प्रतीत हो रहा है।महिला लूट का आरोप लगा रही है।अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।
👉 *अलीगढ़ वन रेंज में करोड़ों के पौधरोपण घोटाले की जांच में अधिकारी व रेंजर समेत 20 लोग पाए गए दोषी*
अलीगढ़ की टीम वन रेंज में हुए पौधारोपण में बड़ा घोटाला सामने आया है।घोटाले की रकम करोड़ों में होने की वजह से रिपोर्ट शासन को भेज कर ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) से जांच करवाने की सिफारिश की गई थी।शासन के आदेश पर ईओडब्ल्यू कानपुर की टीम ने जांच शुरू कर दी है। ईओडब्ल्यू सीओ सोहराब आलम ने बताया कि तीन वन रेंज (अलीगढ़,इगलास व खैर) में करोड़ों का घोटाला हुआ है।यहां पर 2010 से 2012 के बीच पौधे लगाने व गड्ढों की खुदाई में करोड़ों रुपए अधिकारी व कर्मचारी डकार गए।सीओ के मुताबिक जानकारी होने के बाद वन विभाग ने विभागीय जांच कराई।इसमें घोटाले की पुष्टि हुई है।इसमें अधिकारी व वन रेंजर शामिल है।सीओ ने बताया कि ईओडब्ल्यू को जांच शासन ने सौंप दी है।इंस्पेक्टर राधेश्याम द्विवेदी इसके विवेचक है।जांच पूरी होने के बाद दोबारा जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
👉 *ब्रेन प्रोटीन अल्जाइमर से कर सकता है बचाव*
शोधकर्ताओं को भूलने की बीमारी अल्जाइमर के इलाज की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने एक ऐसे ब्रेन प्रोटीन की पहचान की है,जो इस बीमारी से बचाव कर सकता है।यह प्रोटीन मस्तिष्क में ह्वाइट ब्लड सेल्स को नियंत्रित करने का काम करता है। कम्युनिकेशंस बायोलॉजी जर्नल में छपे अध्ययन के अनुसार, सीडी 33 नामक प्रोटीन की अल्जाइमर रोग से मुकाबले में अहम भूमिका हो सकती है।यह प्रोटीन किसी व्यक्ति में इस रोग के खतरे को कम कर सकता है। कनाडा की अल्बर्ट यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर मैथ्यू मैकाले ने कहा, 'मस्तिष्क में माइक्रोग्लिया नामक प्रतिरक्षा कोशिकाओं की अल्जाइमर में अहम भूमिका होती है।ये नुकसानदेह या सुरक्षात्मक हो सकती हैं।माइक्रोग्लिया को नुकसानदेह से सुरक्षात्मक बनाना अल्जाइमर के इलाज के लिहाज से अहम हो सकता है।' उन्होंने बताया कि सीडी33 प्रोटीन की माइक्रोग्लिया की कार्यप्रणाली में बदलाव लाने में अहम भूमिका पाई गई है।
👉 *पुलिस ने चेकिंग में 10 वाहनों के काटे चालान,मौके पर समन शुल्क भी वसूला गया*
अलीगढ़ पुलिस ने रविवार को जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया कई छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग की गई तो जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई स्थानों पर पुलिस ने 10 वाहनों के चालान किए । इसके साथ ही मौके पर को सीज किया गया। पुलिस ने मौके पर 7300 रुपए समन शुल्क बसूल किया। जनपद में पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 29 लोगों को किया गिरफ्तार।