इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष बने डॉ राजेंद्र गोयल
इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ़ इंडिया की एक मीटिंग का आयोजन कैराना रोड स्थित एक होटल में किया गया। अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव आर के भटनागर पूर्व कमिश्नर, ने की।
संचालन सुरेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया। मीटिंग का उद्देश्य जिला शामली की टीम का गठन करना। जिसमें सभी की सर्वसम्मति से आर के भटनागर ने इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी शामली चैप्टर अध्यक्ष डॉ राजेंद्र गोयल को बनाया। एवं समस्त टीम की शपथ कराई।
उन्होंने यह विश्वास दिलाया की मैं पूर्ण रूप से इस सोसाइटी को ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करूंगा। सोसाइटी का शुभारंभ किया गया है। और उन्होंने अपनी टीम महासचिव सचिव डॉ अजय चौधरी, कोषाध्यक्ष डॉ अर्जुन वर्मा, उपाध्यक्ष मनोज मित्तल, रुचिर गोयल, सहसचिव प्रतीक अग्रवाल को बनाया। सभी ने फूल माला से समस्त कार्यकारिणी का स्वागत किया।
आर के भटनागर ने समिति के उद्देश्य को बताते हुए कहां की समाज सेवा में 35 साल से गुडविल सोसायटी चल रही है। इसकी चैप्टर ब्रांच अनेक शहरों में बनाई गई है। अब शामली में भी शुरुआत हो गई है। मैं समस्त टीम को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैं आशा करता हूं गुडविल सोसायटी ऊंचाइयों पर और पहुंचेगी शामली की टीम के माध्यम से। अतिथि के रूप में विजय पूर्व आईजी, अरविंद संगल चेयरमैन नगर पालिका परिषद शामली, MS जैन, अनुपम जैन, बी एन गुप्ता, मुजफ्फरनगर से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पंकज गुप्ता, प्रदीप संगल, रामकुमार वर्मा, राकेश शर्मा, डॉ अजय वर्मा, राजेश बंसल, अशोक गर्ग, सुनील अरोड़ा, अरुण बंसल, पंकज बंसल, रवि संगल आदि मौजूद रहे।