अलीगढ़ मंडल की कुछ खास खबरें एक नजर में आंखों देखी
👉 *खैर क्षेत्र में दो स्कूली वाहन भिड़े एक दर्जन छात्र घायल पुलिस जांच में जुटी*
खेल क्षेत्र में सुजानपुर के पास दो स्कूलों के वाहन आपस में टकरा गये। जिसमें एक दर्जन बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये। बच्चों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। राहगीरों व ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से बच्चों को कार से निकलवाकर एंबुलेंस व निजी वाहन से सीएचसी भिजवाया। जहां 6 बच्चों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। स्कूल वाहन के टकराने की सूचना से पर अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए और अपने अपने बच्चों को तलाश करने लगे ।जानकारी के अनुसार मोहसनपुर स्थित एमडीएस स्कूल की ईको कार व गौमत स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की बस मंगलवार की दोपहर सुजानपुर के निकट आपस में टकरा गई। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। कार में बैठे बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। बच्चों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने कोतवाली पुलिस व सोफा चैकी को सूचना दी। गम्भीर हालत में यश,प्राची, मन्नत,विराट,बादल,सलोनी सहित दस बच्चों को अलीगढ रेफर किया गया है। इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाही की जायेगीकेंटर पलटने में मरने वालों की संख्या हुई तीन,सात की हालत गंभीर बनी हुई है*
खैर थाना क्षेत्र के गांव सेवा नगला निवासी छत्रपाल सिंह व नेत्रपाल सिंह अपने भांजे अमित व समित पुत्रगण दिनेश कुमार निवासी एटीवी कालौनी भरतपुर रोड मथुरा का सोमवार को भात पहनाने केंटर द्वारा गये थे।इसमें 35 लोग सवार थे और केंटर चालक ने शराब पी रखी थी। समारोह से देर शाम वापस लौट रहे थे चालक गाड़ी को काफी तेज रफ्तार से चला रहा था।केंटर गौंडा खैर मार्ग पर जैसे ही विरखू की नगरिया के पास आया तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और केंटर सड़क किनारे मील के पत्थर से टकराकर करबी दस फिट गहरे गडढे में पलट गया। जिसमे राकेश उर्फ शिब्बा(28 वर्षीय)पुत्र मोहन लाल की रास्ते में और लोकेन्द्र (26 वर्षीय) पुत्र बनवारी लाल की मैडीकल आकर मौत हो गयी।आज उपचार के दौरान अशोक (40 वर्षीय) पुत्र रतन सिंह ने दम तोड़ दिया। जिसमें 7 लोग नौरंगीलाल छत्रपाल विकास बंदना पिंटू कपिल छोटू की हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस ने आज तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। गांव में तीन शव एक साथ पहुंचने से कोहराम मच गया।
👉 *अलीगढ़ में जल्द दिखेंगे स्मार्ट सुविधाओं से लैस पब्लिक टॉयलेट*
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता शौचालय निर्माण की समीक्षा की। नगर आयुक्त ने नगरी क्षेत्र में शामिल नए 19 गांव मलिन बस्ती सहित सेंटर पॉइंट चौराहे पर स्मार्ट शौचालय निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता समस्त शहरवासियों को शौचालय उपलब्ध कराना है उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नगरी क्षेत्र में शामिल सभी 19 गांव अंतर्गत सारसौल महेशपुर, रामगढ़ पंजीपुर मंजूर गढ़ी धोरां माफ़ी, किशनपुर मरघट, धनीपुर मंडी ब्लाक के पास,क्वार्सी चौराहा दोदपुर,ज़करिया मार्केट, सेंटर पॉइंट के साथ साथ नगर की विभिन्न मलिन बस्तियों में प्राथमिकता पर सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा।बैठक में राज बहादुर सिंह,कुलभूषण वार्ष्णेय, रमाकांत राम,महेंद्र सिंह,अतर सिंह,आरसी मथुरिया,कपिल कुमार,कमल गुप्ता,सी पी सिंह स्वच्छ्ता निरीक्षक आरसी सैनी, रामजीलाल,बिशन सिंह अनिल आज़ाद,प्रदीप कुमार,वर्कशोप सहायक धर्मवीर सिंह मीडिया सहायक अहसान रब मौजूद थे।
👉 *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मृतकों के परिवारों को 25- 25 लाख रुपये एवं घायलों को दस दस लाख की दें मदद:चौ बिजेंद्र सिंह*
पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने वरिष्ठ काँग्रेसजनों के साथ थाना गोंडा के गॉंव नगला बिरखु पर नगलिया दरकना के एक्सीडेंट की दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और उनके परिवार से पोस्टमार्टम हाउस पर सांत्वना देने पहुँचे।
श्री सिंह ने कहा कि रात करीब साढ़े दस बजे नागलिया दरकना मढ़ी के लोग भात देकर मथुरा से आये थे तेज गति से आई हुई मेटाडोर ने लोगों को नगला बिरखु पर कुचल दिया जिसमें तीन से चार लोगों की मौत हो चुकी है दस से पंद्रह लोग गंभीर रूप से घायल हैं।उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी से मांग करता हूँ कि मृतकों के परिवारों को 25- 25 लाख रुपये एवं घायलों को दस दस लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा करें। जिससे उनके बच्चे पढ़ लिख सकें एवं परिवार का भरण पोषण हो सके।
👉 *खैर कस्बे में विद्युत चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया, जिसमें 20 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी की कराई रिपोर्ट दर्ज*
विद्युत विभाग ने आज खैर कस्बे के महाराजा एन्क्लेव,त्रिवेणी नगर,गोंडा बस स्टैंड,गर्ग विहार, टेंटी गांव रोड व गौमत चौराहा पर विद्युत चोरी रोको अभियान के अन्तर्गत चेकिंग की। जिसमें लगभग 20 लोगो को उनके घरेलू एवं व्यवसायिक परिसरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। मौके पर चेकिंग टीम के द्वारा अवैध केबिलों को विद्युत लाइन से कटवाया गया। चेकिंग टीम में एसडीओ अरविंद कुमार,जेई ब्रजेश कुमार,संजय गुप्ता,शुभम गौंड,अनिल कुमार,विजिलेंस जेई ललित राणा,लाइन स्टाफ सोमदत्त,नरेंद्र,जुगनू,राजेश, धर्मवीर आदि मौजूद रहे।उक्त विद्युत चोरों के विरुद्ध विद्युत निरोधक थाना बारहद्वारी अलीगढ़ में धारा 135 के तहत विधिक कार्यवाही हेतु एफआईआर दर्ज कराई है।
👉 *अमुवि में देश विरोधी गतिविधियों पर हो कार्यवाही:विशाल देशभक्त*
अलीगढ़ अमुवि में जो मुस्लिम नागरिक संशोधन बिल का विरोध कर रहे है उन्हें सिर्फ देश मे अराजकता फैलाने से मतलब है क्योंकि इस बिल में देश के नागरिको (चाहे वो मुस्लिम हो या किसी और धर्म से) के विरुद्ध कुछ भी नही।नागरिक संशोधन बिल से देश मे रह रहे दूसरे देशों में प्रताड़ित हिन्दू, सिख, ईसाई, बौद्ध सभी के लिए है ।मुस्लिमों के अपने 57 देश है वो कही भी प्रताड़ित नही है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंदुत्व मुर्दाबाद के नारे बिल्कुल भी सहन करने योग्य नही है । ऐसी गतिविधि करने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय से तुरंत निष्काषित करना चाहिए और लगातार हो रही देश विरोधी गतिविधियो को देखते हुए अलीगढ़ प्रशासन को सख्त कदम उठा कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।
👉 *देश प्रदेश की भाजपा सरकारें गरीब जनता की रोटी सब्जी की महंगाई को रोकने में हो चुकी फेल:चौ. बिजेंद्र सिंह*
पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने आज प्याज की बढ़ती हुई कीमतों का आम जनता का दर्द सब्जी की दुकान पर स्वयं जानकर कहा कि देश प्रदेश की भाजपा सरकारें गरीब जनता की रोटी सब्जी की महंगाई को रोकने में फेल हो चुकी हैं।श्री सिंह ने कहा कि आये दिन ये खबरें आ रहीं थीं कि प्याज का दाम 100 रुपये किलो तक पहुंच चुका है,लेकिन आज जब दुकान की ओर वह पहुंचे तो 80 रुपये से लेकर 110 रुपये तक प्याज का रेट एवं 240 रुपये प्रति किलो तक लेहसुन का रेट,यह बात स्पष्ट करती है कि देश के मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी का ध्यान गरीबों की रोटी और सब्जी का नहीं बल्कि बड़े बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने में लगा हुआ है।अंत में श्री सिंह ने आम जनता को आव्हान करते हुए कहा कि जनता ही देश की सबसे बड़ी अदालत है और ताकत है,वह इन सरकारों के कथनी और करनी का मूल्यांकन करें आये दिन सरकार के फैसलों का निष्पक्षता से समीक्षा के साथ भावनाओं से नहीं वास्तविकता से समर्थन या विरोध का फैसला करे।
👉 *हरदुआगंज क्षेत्र में गृह कलेश के चलते वृद्ध ने की आत्महत्या*
थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव बरोठा निवासी आशिक अली (50 वर्षीय)पुत्र जग्गू खान ने आज ग्रह कलेश के चलते गांव के बाहर आम के बाग में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आशिक अली को पेड़ से फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया जानकारी के अनुसार आशिक अली का घर में आए दिन विवाद रहता था इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
👉 *इगलास में महिला के साथ बंधक बनाकर किया दुष्कर्म*
इगलास कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का कहना है कि विगत 16 फरवरी को वह नगर में सामान लेने आई थी। इस दौरान उसके गांव की मधु पत्नी बेदन व विजय पुत्र शिवचरन निवासी कजरौठ मिले। आरोप है कि ये मिठाई खिलाकर बेहोश कर उसे अज्ञात स्थान पर ले गए। वहां विजय ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का कहना है कि इसके बाद उसे अर्जुन पुत्र धर्मपाल निवासी अमादलपुर थाना झज्जर (हरियाणा)के घर ले गए। यहां दोनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में मधु व विजय ने उसे एक लाख रु पये में अर्जुन को बेच दिया। उसने महिला को बंधक बनाकर अपने पास रखा और दुष्कर्म करता रहा। इस संबंध में पीडि़ता के पति की तहरीर पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर उसे हरियाणा से मुक्त कराया। आरोप है कि पुलिस ने उससे डरा धमका कर एसडीएम के यहां बयान करा दिए। जब वह सही घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। कोतवाल रामसिया मौर्य ने बताया कि घटना के संबंध में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
👉 *अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन के सौजन्य से दो दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन के सौजन्य से ब्लॉक संसाधन केंद्र लोधा पर दो दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का फीता काटकर खण्ड शिक्षाधिकारी लोधा अनिल कुमार ने उद्घाटन किया। खण्ड शिक्षाधिकारी लोधा अनिल कुमार ने कहा कि गतिविधि आधारित अध्यापक शिक्षण कार्यक्रम शिक्षण प्रक्रिया का सशक्त व्यवहारिक माध्यम है। इस विज्ञान प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर प्रयोग आधारित ज्ञान को विकसित करना है। जिससे कि विद्यार्थी अपने दैनिक जीवन में ज्ञान को बोधगम्य बना सकें।इस विज्ञान प्रशिक्षण में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के 30 शिक्षकों को मोहित कुमार,हिमांशु शर्मा,प्रियागुप्ता,दयाशंकर,तथा बन्टी के सहयोग से प्रदान किया गया। इस मौके पर महेश चन्द्र राजपूत,प्रमिला सिंह,विजयपाल सिंह, मंजूषा गोविल,चन्द्रपाल सिंह,अजीत कुमार आर्य,सुधीर कुमार चौहान,ई०अहमद सलमान, अशोक कुमार, वीरेंद्र कुमार, नीलम सिंह,शालिनी एस० लाल,ममता सिंह,अवधेश कुमार पाण्डेय, सुखवीर सिंह आदि ने दाब एवं बल आधारित विभिन्न मॉडलों का प्रशिक्षकों के सहयोग से सृर्जन किया।
👉 *हिन्दूवादी छात्र हर्षद हिन्दू ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री योगी से एएमयू के छात्रों की शिकायत*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हो रही गतिविधियों की अलीगढ़ शहर के रहने वाले हर्षद हिंदू ने योगी सरकार को ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि काफी समय से देखता आ रहा हूं कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पढ़ाई का केंद्र ना होकर धरना प्रदर्शन, देश विरोधी गतिविधियां और कैंडल मार्च इन्हीं चीजों में छात्र सिमट कर रह चुकें हैं अमुवि के छात्र शिक्षा के स्थान पर सरकार के प्रत्येक फैसले पर पढ़ने की वजह केवल विरोध प्रदर्शन का कार्य कर रहे हैं अलीगढ़ प्रशासन को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों को चिन्हित करके उन पर कठोर से कठोर कार्यवाही कर रासुका लगाने का कार्य करना चाहिए जिससे शहर का माहौल खराब न हो।
👉 *इगलास में लेखपालों ने तहसील पर दिया धरना*
इगलास। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने मंगलवार को तहसील परिसर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है। इस दौरान आठ सूत्रीय मांगों को रखा। तहसील अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि लेखपाल संघ अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से संघर्षरत है। लेकिन आज तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ। इस मौके पर वीरेन्द्र पाल सिंह, श्यामसुंदर वर्मा, लाखन सिंह, पुष्पेन्द्र शर्मा, पवन देश भारती,अंकुर वाष्र्णेय, राजीव गुप्ता,मौनिका चौधरी, करोड़ीलाल,विजय शर्मा,लिली सिंह,रुबीना खानम,रामप्रकाश शर्मा,प्रेमचन्द्र,अशोक,राजेश कुमार आदि थे।
👉 *रा.वि.प.जू.इं.सं.शाखा हरदुआगंज के सुखविंदर सिंह को अध्यक्ष एवं इंजीनियर राजू सिंह को सचिव पुनः तीसरी बार निर्विरोध हुए निर्वाचित*
रा.वि.प.जू.इं.सं.शाखा हरदुआगंज के समस्त अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं ने शाखा हरदुआगंज कार्यकारिणी में हिंदी में सुखविंदर सिंह को अध्यक्ष एवं इंजीनियर राजू सिंह को सचिव के रूप में पुनः तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित कर हरदुआगंज तापी परियोजना के साथ-साथ राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश बनाया वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर इंजीनियर इमामुद्दीन अंसारी उपाध्यक्ष पद का इंजीनियर सुरेंद्र यादव वित्त सचिव पद पर इंजीनियर विवेक कुमार संगठन सचिव पद पर इंजीनियर दिनेश कुमार प्रचार सचिव इंजीनियर धर्मेंद्र सिंह लेखा निरीक्षक इंजीनियर रवि प्रताप को सर्वसम्मति से चुना गया इस मौके पर इंजीनियर शिव हरी सचान आर एस यादव इंजीनियर मुजाहिद हुसैन हिंदी में अजय कुमार इंजीनियर सुरेश प्रजापति इंजीनियर प्रमोद कुमार इंजीनियर वीरेंद्र साहू इंजीनियर सिद्धार्थ सिंह सहित तमाम अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता एवं अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।
👉 *इगलास में गोवंश के संरक्षण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई*
इगलास। बढ़ती ठंड का देखते हुए गोवंश के संरक्षण के लिए तहसील के सभागार में एसडीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की।मंगलवार को हुई बैठक में एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने शासन एवं जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशो की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट रुप से चेतावनी देते हुए कहा कि गोवंश संरक्षण के संबंध में किसी भी प्रकार से ढिलाई पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन गौशालाओं का निर्माण कार्य चल रहा है उनको यथाशीघ्र पूरा किया जाए। गौवंश को ठंड से बचाने की व्यवस्थाएं संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधान व पंचायत सचिवों द्वारा समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। बैठक में बीडीओ पंकज यादव,डिप्टी सीवीओ एके पांडेय,तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह,नायब तहसीलदार प्रवीन कुमार,कोतवाल रामसिया मौर्य,अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा आदि थे।
👉 *ब्लॉक संसाधन केंद्र लोधा पर दो दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन के सौजन्य से ब्लॉक संसाधन केंद्र लोधा पर दो दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण का फीता काटकर खण्ड शिक्षाधिकारी लोधा अनिल कुमार ने उद्घाटन किया।खण्ड शिक्षाधिकारी लोधा अनिल कुमार ने कहा कि गतिविधि आधारित अध्यापक शिक्षण कार्यक्रम शिक्षण प्रक्रिया का सशक्त व्यवहारिक माध्यम है। इस विज्ञान प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर प्रयोग आधारित ज्ञान को विकसित करना है।जिससे कि विद्यार्थी अपने दैनिक जीवन में ज्ञान को बोधगम्य बना सकें।बोधगम्य ज्ञान स्थाई होता है।इस मौके पर महेश चन्द्र राजपूत,प्रमिला सिंह, विजयपाल सिंह,मंजूषा गोविल, चन्द्रपाल सिंह,अजीत कुमार आर्य,सुधीर कुमार चौहान, ई०अहमद सलमान,अशोक कुमार,वीरेंद्र कुमार,नीलम सिंह, शालिनी एस० लाल,ममता सिंह, अवधेश कुमार पाण्डेय आदि ने दाब एवं बल आधारित विभिन्न मॉडलों का प्रशिक्षकों के सहयोग से सृर्जन किया।
👉 *नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से सिलाई पशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ* -
आज अलीगढ़ के ब्लॉक लोधा के गाँव मईनाथ में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा के निर्देशानुसार तीन मासिक10 दिसंबर से 9 मार्च तक युवतियों का सिलाई पशिक्षण केंद्र का समाजसेविका गौरी पाठक ने किया इस मौके पर ग्राम प्रधान शंकर लाल एव मिरगेन्द्र पाल सिंह भी मौजूद रहे राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक प्रिंस कुमार ने युवतियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं की भागीदारी को कैसे सुनिश्ति करे इस बारे में भी प्रकाश डाला एवं नेहरू युवा केन्द्र के बारे में भी सुष्म परिचय युवतियों को दिया संगीता लोधा ब्लॉक प्रभारी ने भी पशिक्षण के बारे में युवतियों को अवगत कराया इस मौके पर लेखाकार महिपाल सिंह,धनंजय उपाध्याय,प्रीति आदि मौजूद रहे।
👉 *नगर निगम अव्यवस्थाओ का प्रतीक बनता जा रहा है:इंजी.आगा युनुस*
निवर्तमान महानगर महासचिव, मीडिया प्रभारी,कांग्रेस इंजी.आगा युनुस ने कहा कि सर सैय्यद नगर नाला रोड पर मिल्लत मस्जिद के रास्ते व लगभग सामने अजीम स्टेट पुलिया पर नगर निगम ने अभी कुछ दिनों पहले कूडेदान गलत जगह रखवा दिया और अब कूडेदान का कूडा भर कर कई दिनो से सडक पर फैल रहा है। कूडा उठाने का काम व न ही वहां कोई सफाई कर्मी तक झाडू लगाने आता है।इस जगह के चारो ओर शहर के प्रतिष्ठित प्रोफेसर डाक्टरो व संभ्रांत लोगो का घर है। मुहल्लेवासियो जिसमे मस्जिद मोतवल्ली प्रो. जावेद, डा. अशरफ मलिक, प्रो. शफीक, प्रो. मोहसिन, बाबर आजम , जफरूल्ला, प्रो. कफील, अजहर, हसीब, जेहन, राना, कमर जंहा, आदि ने परेशानी बताई।नगर निगम से हमने मांग की है कि रोजाना सुबह शाम कूडा उठाया जाए तथा इस कूडेदान की जगह बदलकर आगे की जाए साथ ही सफाई कर्मचारी रोजाना सफाई के लिए नियुक्त हो ताकि इस इलाके मे झाडू लग सके। नगर निगम अव्यवस्थाओ का प्रतीक बनता जा रहा है। मानो कोई फर्क नही पडता।
👉 *युवाओं ने करे हस्ताक्षर अतरौली विकास के लिए अतरौली नगर में चला हस्ताक्षर अभियान*
अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन लोक मार्ग बनाओ संघर्ष समिति का आज अतरौली नगर के छात्रों ने समर्थन करते हुए हस्ताक्षर करते हुए बैनर संभाल लिया है छात्र नेता प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में के एम वी इंटर कॉलेज के युवा साथियों ने सहयोग करते हुए तहसील अतरौली में अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन रोड बनाओ निर्माण के लिए हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा आजाद की ओर से चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को समर्थन करते हुए बैनर पर हस्ताक्षर करते हुए लोक मार्ग बनाओ संघर्ष समिति का बैनर संभाला। अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन रोड चौड़ा उपरोक्त डिवाइडर सहित बनवाए जाने व लाइटिंग की अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन तक भव्य व्यवस्था के साथ पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था जल्द से जल्द लोक मार्ग बनवाया जाए।हस्ताक्षर अभियान के मौके पर अमन कुमार ,प्रशांत शर्मा ,मोहित कुमार, राहुल कुमार,ललित लोधी, माधव शर्मा,गोविंद उपाध्याय, विकास भारद्वाज, मोहन तोमर,शांतनु ठाकुर ने हस्ताक्षर किए और अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन लोक मार्ग बनाओ संघर्ष समिति का पंचायत कर बैनर संभाला।