*आज 8 जनवरी 2020 को जनपद के कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयो का रहेगा अवकाश ------डीएम*सूचना विभाग बागपत
बागपत 8 जनवरी 2020---- जिला मजिस्ट्रेट /जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम ने मौसम खराब होने पर व बूंदाबांदी ,कड़ाके की ठंड को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों का 8जनवरी2020 काअवकाश घोषित किया है ।उन्होंने कहा जनपद के कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय मौसम खराब होने व बूंदाबांदी होने के कारण बंद रहेंगे जो आदेशों की अवहेलना करेगा ।उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
सूचना विभाग बागपत