आंखों देखे अपराध
👉 *थाना गंगोह पुलिस,सर्विलांस टीम व स्वाट टीम की सयुंक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी,लाखों रुपये की स्मैक के साथ चार को किया गिरफ्तार...*
(सहारनपुर) एसएसपी दिनेश कुमार के निर्देशानुसार जनपद में नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्यासागर मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना गंगोह पुलिस,सर्विलांस टीम व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त इश्लाम पुत्र कमरुद्दीन नवासी मैनपुर थाना गंगोह,सुभान पुत्र सुल्तान निवासी पढेरा थाना फतेहगंज पूर्वी तहसील फरीदपुर जिला बरेली,साहिस्ता पत्नी अरशद उर्फ भोला निवासी ग्राम बाढीमाजरा थाना गंगोह,मारूफ पुत्र अकबर निवासी ग्राम बराला थाना कैराना जनपद शामली हाल पता मोहल्ला गुज्जरवाडा थाना गंगोह को लाखो रुपये की स्मैक,एक वैगन आर गाड़ी व इलेक्ट्रॉनिक काँटे सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
शाा
आंखों देखे अपराध 👉 *थाना गंगोह पुलिस,सर्विलांस टीम व स्वाट टीम की सयुंक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी,लाखों रुपये की स्मैक के साथ चार को किया गिरफ्तार...*