आंखों देखे समाचार
👉 *एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया नवीन बीट पुलिस प्रणाली पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ....*
(सहारनपुर) आज दिनांक 16-01-2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर दिनेश कुमार पी द्वारा थाना सदर बाजार पर 36 बीट ऑफिसर्स को बॉडी वार्म कैमरा, शस्त्र, सी0यू0जी0, वायरलेस हैंडसेट,व बाइक देकर *"नवीन बीट पुलिस प्रणाली पायलट प्रोजेक्ट"* का शुभारंभ करते हुए हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम एवं अन्य अधिकारी/ कर्म0गण मौजूद रहे।
*रिपोर्ट:अंकुर गर्ग/आश मोहम्मद*
आंखों देखे समाचार 👉 *एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया नवीन बीट पुलिस प्रणाली पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ....*