*अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान के हमले में 80 लोगों की मौत ईरान मीडिया के अनुसार अमेरिका अभी कर रहा है नुकसान का आकलन कल जवाब देने के लिए कहा अमरीका ने
*ट्रंप ने बुलाई सुरक्षा बैठक*
बगदाद - ईरान ने इराक में अमेरिका के दो सैनिक ठिकानों पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। पेंटागन ने कहा कि ईरान ने इरबिल और अल असद इलाके में मौजूद उस एयरबेस को निशाना बनाया जहां अमेरिकी सेना और उसके सहयोगी बल ठहरे हुए हैं।
इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि नुकसान और हताहतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
वहीं ईरानी मीडिया के हवाले से अपने ट्वीट में कहा है कि ईरान के ताजा मिसाइल हमलों में 80 लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर इराकी सेना ने कहा है कि हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।