*बागपत*
कड़े सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच यूपी टेट परीक्षा शुरू हुआ,
परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग करते नज़र आये अधिकारी,
बागपत में बनाये गए है 13 परीक्षा केंद्र, परीक्षा केंद्रों पर करीब 11,539 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में सम्मलित,
सैंकडों छात्र छात्राएं नहीं दे पाए परीक्षा, आवश्यक कागजात तक पूरे नहीं लेकर आये थे परीक्षार्थी,
परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस और केंद्र के शिक्षकों से उलझते आये परीक्षा से वंचित परीक्षार्थी ।